Kangana Ranaut Reaction: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिन पहले दिलजीत दोसांझ से मुलाकात की थी. उस दौरन की फोटोज भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. वहीं कंगना रनौत कई बार कहती हुई दिखी है कि उनकी अभी तक पीएम से आमने-सामने की कभी मुलाकात नहीं हुई है. अब एक्ट्रेस ने इसपर खुलकर अपनी बात कही है. कंगना रनौत ने कहा कि वह अभी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना चाहती हैं और एक दिन उनके साथ काफी गहन चर्चा करना चाहती हैं.
दिलजीत दोसांझ से पीएम ने की थी मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सिंगर दिलजीत दोसांझ से मुलाकात ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरीं, खास तौर पर कंगना रनौत द्वारा प्रधानमंत्री से मिलने की इच्छा जाहिर करने के बाद. हाल ही में एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें इस बात पर शर्मिंदगी महसूस हुई कि पीएम मोदी ने उनसे पहले दिलजीत से मुलाकात की, तो कंगना ने कहा कि इसमें शर्मिंदगी की क्या बात है.
अब कंगना रनौत ने बोल दी ये बात
एक पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान कंगना से पीएम मोदी से मुलाकात पर उनके रुख के बारे में पूछा गया. इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "दिलजीत किसानों के विरोध के दौरान सबसे आगे थे, उनका बचाव करने के लिए, उन लोगों का बचाव करने के लिए. वह उन लोगों का बचाव करने में सबसे आगे थे जो उत्पात मचा रहे थे. मुझे इस बात पर शर्मिंदा होने की ज़रूरत नहीं है कि पीएम मुझसे नहीं मिले, लेकिन दिलजीत ने उनसे मुलाकात की.
"मैं निराश नहीं थी"
इसी के साथ कंगना ने जोर देकर कहा कि पीएम के लिए जनता में हर कोई बराबर है. वह प्रधानमंत्री से न मिलने से निराश नहीं हैं. उन्होंने कहा कि, "मैं निराश नहीं थी. वास्तव में, मैं उनसे कभी नहीं मिली. हो सकता है कि मैं उनसे एक बार मिली हूं और नमस्ते कहा हो, लेकिन उनसे कभी बातचीत नहीं की."
एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि मनोज मुंतशिर और अनुपम खेर समेत उनके कई दोस्त पीएम मोदी से मिल चुके हैं. बातचीत के दौरान एक समय उन्हें पीएम मोदी की 10 दिसंबर को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ-साथ पूरे कपूर परिवार से हुई मुलाकात की भी याद आई.
एक्ट्रेस ने खुद को बताया पीएम का फैन
कंगना ने प्रधानमंत्री के लिए प्रशंसा व्यक्त की और किसी दिन उनसे बातचीत करने की इच्छा जताई. खुद को "प्रधानमंत्री का बहुत बड़ा फैन" बताते हुए कंगना ने कहा कि वह एक दिन उनसे बातचीत करना चाहेंगी. हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद कंगना ने यह भी कहा कि वह समझती हैं कि पीएम मोदी का शेड्यूल बहुत व्यस्त है, जिस वजह से उनसे मुलाकात की उम्मीद करना पता नही कब संभव हो.