Kangana Ranaut-Diljit Dosanjh: एक्ट्रेस से राजनीति में अपना दबदबा दिखाने वाली कंगना रनौत ने शराब, ड्रग्स और हिंसा पर बने गानों पर खुलकर अपनी राय रखी है. हाल ही में, एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे इस मुद्दे को संसद में उठाने के बारे में पूछा गया, तो कंगना ने इस पर बात करते हुए कहा कि यह केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि आम जनता को भी इसके लिए जागरूकता दिखानी चाहिए.
इस बारे में खुलकर बात करते हुए कंगना रनौत ने कहा, 'कलात्मक एक्सप्रेशन किसी खास चीज पर निर्भर नहीं होती, लेकिन जब ऐसी चीजों के सेवन की बात आती है, तो यह सिर्फ सरकार का ही नहीं, बल्कि समाज का भी काम है कि हम इसे कंट्रोल करें. हिमाचल प्रदेश के लोक संगीत में भी कई ऐसे गाने होते हैं, लेकिन कला में मुख्य रूप से भावनाएं मायने रखती हैं.' उनका मानना है कि इस मुद्दे पर सिर्फ कलाकार ही नहीं, बल्कि हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए.
कंगना की यह टिप्पणी हाल ही में हुए दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट विवाद के बाद आई है. बता दें की दिलजीत ने अपने कॉन्सर्ट के दौरान शराब और मादक पदार्थों पर गाने नहीं गाने का फैसला लिया था. यह घटना तब हुई, जब हैदराबाद में उनके दिल-लुमिनाती टूर के हिस्से के तौर पर एक लाइव शो हुआ था. तेलंगाना सरकार ने दिलजीत को शराब को बढ़ावा देने वाले गानों के प्रदर्शन से रोकने के लिए नोटिस जारी किया था.
हैदराबाद में दिलजीत के कॉन्सर्ट के दौरान, उन्होंने अपने गानों लेमोनेड और 5 तारा के बोलों में फेरबदल किया. इन गानों में मूल रूप से शराब और शराब की दुकानों का जिक्र था, जिन्हें अब बदलकर 'कोक' और 'होटल' कर दिया गया.
कंगना रनौत के फैंस को उनकी अगली मोस्ट अवेटेड फिल्म इमरजेंसी का बेसब्री से इंतजार है, जिसमें वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में नजर आएंगी. यह फिल्म 17 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इमरजेंसी एक जीवनी आधारित राजनीतिक थ्रिलर है, जो 1975 से 1977 तक भारत में लागू किए गए आपातकाल पर आधारित है. इस फिल्म में कंगना के साथ अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और मिलिंद सोमन जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में होंगे. यह फिल्म भारत के सबसे उथल-पुथल भरे राजनीतिक दौर की पृष्ठभूमि पर आधारित है और ऐतिहासिक घटनाओं को दर्शाने का वादा करती है.