menu-icon
India Daily

'इमरजेंसी' से कंगना रनौत को बड़ा झटका, गिरवी रखा घर भी नहीं बचा सकी फिल्म की कमाई, हुआ इतना नुकसान

एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' के लिए न सिर्फ कड़ी मेहनत की, बल्कि इसे पूरा करने के लिए उन्होंने अपना घर तक गिरवी रख दिया. लेकिन जिस फिल्म को लेकर उन्होंने इतना बड़ा दांव खेला, वह बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह धराशायी हो गई.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Kangana Ranaut
Courtesy: Social Media

Kangana Ranaut: बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' के लिए न सिर्फ कड़ी मेहनत की, बल्कि इसे पूरा करने के लिए उन्होंने अपना घर तक गिरवी रख दिया. लेकिन जिस फिल्म को लेकर उन्होंने इतना बड़ा दांव खेला, वह बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह धराशायी हो गई. कई बार पोस्टपोन होने के बाद आखिरकार यह फिल्म रिलीज हुई, मगर दर्शकों से वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिला, जैसी उम्मीद थी. बड़ी स्टार कास्ट और दमदार प्रमोशन के बावजूद 'इमरजेंसी' बॉक्स ऑफिस पर टिक नहीं सकी.

बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'इमरजेंसी' का कुल बजट 60 करोड़ रुपये था. इस फिल्म पर कंगना ने पिछले 3-4 सालों तक काम किया और इसे अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताया. लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई, तो यह बॉक्स ऑफिस पर बेहद ठंडी शुरुआत के साथ सामने आई.

  • पहला दिन – ₹2.5 करोड़
  • दूसरा दिन – ₹3.6 करोड़
  • तीसरा दिन (रविवार) – ₹4.25 करोड़

इसके बाद हर दिन का कलेक्शन ₹2 करोड़ से नीचे चला गया

अब तक फिल्म 20 करोड़ रुपये के आसपास का बिजनेस कर पाई है, जो इसकी लागत का एक तिहाई भी नहीं है. ऐसे में फिल्म के लिए अपने बजट की भरपाई कर पाना असंभव नजर आ रहा है.

कंगना ने सबकुछ दांव पर लगा दिया

कंगना रनौत का फिल्मी करियर बीते कुछ सालों से उतार-चढ़ाव भरा रहा है. हालांकि, इस फिल्म से उन्हें बहुत उम्मीदें थीं. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाने के लिए अपनी पूरी जी-जान लगा दी. लेकिन उनकी मेहनत पर्दे पर रंग नहीं ला सकी.

इस फिल्म को पूरा करने के लिए उन्होंने अपना घर तक गिरवी रख दिया, मगर इसके बावजूद फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में नाकाम रही. अब यह फिल्म डिजास्टर की कैटेगरी में आ चुकी है.

लगातार फ्लॉप्स की मार झेल रहीं कंगना

कंगना की पिछली कई फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल रहा है. अगर उनके पिछले 10 प्रोजेक्ट्स पर नजर डालें, तो 9 फिल्में फ्लॉप हो चुकी हैं. 'धाकड़', 'थलाइवी', और 'पंगा' जैसी फिल्में दर्शकों को लुभाने में असफल रहीं. सिर्फ 'मणिकर्णिका' को एवरेज रिस्पॉन्स मिला था, लेकिन 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' के बाद से कंगना के सितारे गर्दिश में हैं.

अब जब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही है, तो इसकी डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स से भी ज्यादा उम्मीदें नहीं लगाई जा सकतीं. फिल्म के साउंडट्रैक और ओटीटी डील्स से होने वाली कमाई भी सीमित ही होगी. 'इमरजेंसी' की असफलता के बाद कंगना का अगला कदम क्या होगा, यह देखना दिलचस्प होगा. हाल ही में उन्होंने राजनीति में सक्रिय भागीदारी के संकेत दिए हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या कंगना अब फिल्मी करियर और पॉलिटिक्स को साथ लेकर चल पाएंगी या फिर वह पूरी तरह से राजनीति की ओर रुख करेंगी?