नई दिल्ली: कंगना रनौत इन दिनों काफी सुर्खियों में है. अदाकारा ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. कंगना की अभी हाल ही में चंद्रमुखी-2 आई है जिसमें अदाकारा के काम की काफी सराहना की गई है. एक्ट्रेस ने इसमें अपनी एक्टिंग से लोगों को अपना दीवाना बना लिया है. अब कंगना की मोस्ट अवेटेड फिल्म तेजस का टीजर सामने आया है जिसमें कंगना का लुक देखने वाला है. टीजर पूरे 1 मिनट 25 सेकंड का है जिसमें कंगना का स्वैग फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
KANGANA: ‘TEJAS’ TEASER IS HERE… TRAILER ON 8 OCT... Team #Tejas - starring #KanganaRanaut as an Air Force pilot - unveils the POWER-PACKED teaser of the film… #TejasTrailer on 8 Oct 2023 #AirForceDay.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 2, 2023
Directed by #SarveshMewara... Produced by #RonnieScrewvala… In *cinemas*… pic.twitter.com/Fk3PDrzbv1
टीजर में दिखाया गया हैं कि कैसे कहानी भारतीय एयरफोर्स के किसी बेस से शुरू होती है. फिल्म में कंगना फाइटर पायलट के रूप में नजर आ रही है और टीजर में दिख रहा है कि कैसे कंगना अपनी यूनिफॉर्म पहनती है और गले में टैग्स लगाती है. फिर फ्लाइट को चलाने के लिए तैयार होती हैं. कंगना का वॉक लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है. हर कोई कंगना के इस पॉजिटिव एटीट्यूड की तारीफ कर रहा है.
आपको बता दें कि मेकर्स ने फिल्म को पहले 20 अक्टूबर को रिलीज करने का फैसला किया था लेकिन अब फिल्म की रिलीज डेट को चेंज कर दिया गया हैं. फिल्म अब 27 अक्टूबर को रिलीज होगी. ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि उस दिन टाइगर श्रॉफ की गणपत आने वाली है इसलिए इसको एक हफ्ते के बाद का कर दिया गया. वहीं आपको बता दें कि कंगना की इस धांसू दार फिल्म का ट्रेलर 8 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा.