Emergency Box Office Collection Day 2: कंगना की फिल्म 'इमरजेंसी' फैंस को आई पसंद, दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर हुआ इतना कलेक्शन

'इमरजेंसी' ने शुक्रवार को 2.35 करोड़ की कमाई की थी. पिछले पांच सालों में कंगना की सोलो रिलीज़ की तुलना में फ़िल्म की ओपनिंग सबसे ज़्यादा है. 'इमरजेंसी' का बॉक्स ऑफिस पर आज दूसरा दिन है, चलिए जानते है ऐसे में फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है?

social media

Emergency Box Office Collection Day 2: कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. सैक्निलक की रिपोर्ट के अनुसार पहले दिन फिल्म की ओपनिंग कम रही, फिर भी महामारी के बाद कंगना को पांच साल में सबसे बड़ी ओपनिंग मिली. कंगना की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर आज दूसरा दिन है और फिल्म की दूसरे दिन की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े सैक्निल्क पर आ गए हैं. 

दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर हुआ इतना कलेक्शन

चलिए जानते हैं कि फिल्म ने दूसरे दिन कितनी कमाई की है. सैक्निल्क की रिपोर्ट के मुताबिक कंगना रनौत की फिल्म ने पहले दिन 2.5 करोड़ रुपये कमाए थे. इसी के साथ फिल्म का आज 5 बजे तक की कमाई का डेटा देखें तो ये 1.19 करोड़ रुपये हो चुका है. अभी तक फिल्म की टोटल कमाई 3.69 करोड़ रुपये हो चुकी है.

वहीं गुरुवार को एसजीपीसी प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखकर फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की, जो शुक्रवार को देशभर में रिलीज हुई. एसजीपीसी के सदस्यों द्वारा फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बाद लुधियाना, अमृतसर, पटियाला और बठिंडा के कई सिनेमाघरों ने इमरजेंसी नहीं दिखाई. राज्य में मॉल और सिनेमाघरों के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया.

इस फिल्म में कंगना पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में हैं. खैर, लंबे समय के विलंब के बाद, आखिरकार फिल्म सिनेमाघरों में आ गई है और कई प्रशंसक पहले दिन के शो देखने के लिए अपने नजदीकी सिनेमा हॉल की ओर दौड़ पड़े. आपको बता दें कि कंगना रनौत की यह फिल्म करीब 25 करोड़ के बजट में तैयार हुई है. इस हिसाब से फिल्म अभी तक टोटल बजट का 20 प्रतिशत से ज्यादा निकाल चुकी है.  फाइनल डेटा आने के बाद इस फिल्म की कमाई में और इजाफा हो सकता है.