बांग्लादेश में नहीं रिलीज होगी कंगना रनौत की 'इमरजेंसी', फिल्म पर इस वजह से लगा बैन

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म इमरजेंसी को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई है. लेकिन हाल ही में रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस को फिल्म के रिलीज से पहले बड़ा झटका लगा है. क्योंकि उनकी फिल्म बांग्लादेश में रिलीज नहीं होगी.

social media

Kangana Ranaut Emergency Banned: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म इमरजेंसी को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई है. लेकिन हाल ही में रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस को फिल्म के रिलीज से पहले बड़ा झटका लगा है. क्योंकि उनकी फिल्म बांग्लादेश में रिलीज नहीं होगी. बांग्लादेश में कंगना की ये फिल्म बैन हो गई है. 

'इमरजेंसी' बांग्लादेश में नहीं होगी रिलीज

कंगना रनौत की इमरजेंसी जो 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा भारत में घोषित इमरजेंसी पर आधारित है. इस मामले से जुड़े एक सूत्र ने खुलासा किया कि, "बांग्लादेश में इमरजेंसी की स्क्रीनिंग रोकने का फैसला भारत और बांग्लादेश के बीच मौजूदा तनावपूर्ण संबंधों से जुड़ा है." 

इमरजेंसी से पहले ये फिल्में भी हो चुकी बांग्लादेश में बैन

बता दें कि इमरजेंसी फिल्म मात्र तीन दिनों में सिनेमाघरों में आने वाली है. फिल्म इमरजेंसी बैन का सामना करने वाली पहली फिल्म नहीं है; पुष्पा 2 और भूल भुलैया 3 जैसी फिल्मों को भी बांग्लादेश में रिलीज करने से रोक दिया गया था.  

अनुपम खेर की मां से मिली थी कंगना रनौत

कंगना अपनी इस फिल्म को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. आए दिन वो कोई ना कोई बयान देती रहती हैं. इसके साथ ही वो कुछ दिन पहले अनुपम खेर के घर उनकी मां से मुलाकात करने भी गई थीं. इस दौरान भी सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज काफी वायरल हुई थी. बता दें कि कंगना की फिल्म 'इमरजेंसी' 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में कंगना मेकर और डायरेक्टर दोनों की भूमिका अदा कर रही हैं.