menu-icon
India Daily

फिर विवादों में आई कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी', राइटर ने तथ्यों को तोड़-मरोड़ने का लगाया आरोप, जानें क्या है पूरा मामला

कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' कानूनी जांच के घेरे में है क्योंकि पत्रकार कूमी कपूर ने फिल्म निर्माताओं पर उनकी किताब से तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया है. कूमी कपूर ने अनुकूलन अधिकारों के संबंध में अनुबंध के उल्लंघन और उनके नाम का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Kangana Ranaut Film Emergency
Courtesy: SOCIAL MEDIA

Kangana Ranaut Film Emergency: कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' कानूनी जांच के घेरे में है क्योंकि पत्रकार कूमी कपूर ने फिल्म निर्माताओं पर उनकी किताब से तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया है. कूमी कपूर ने अनुकूलन अधिकारों के संबंध में अनुबंध के उल्लंघन और उनके नाम का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है.

फिर विवादों में आई कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी'

अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत की हालिया फिल्म 'इमरजेंसी' कानूनी जांच का सामना कर रही है, क्योंकि वरिष्ठ पत्रकार और लेखिका कूमी कपूर ने फिल्म निर्माताओं पर उनके काम का दुरुपयोग करने और तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया है.

कूमी कपूर ने आरोप लगाया है कि कंगना रनौत के स्वामित्व वाली मणिकर्णिका फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड ने नेटफ्लिक्स के साथ मिलकर जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण तरीके से तथ्यों को तोड़ा-मरोड़ा है और यह दावा करके उनके नाम का फायदा उठाया है कि यह फिल्म पेंगुइन द्वारा प्रकाशित उनकी 2015 की किताब 'द इमरजेंसी: ए पर्सनल हिस्ट्री' पर आधारित है.

राइटर ने तथ्यों को तोड़-मरोड़ने का लगाया आरोप

उन्होंने कहा कि 'मेरी बेटी एक वकील है, इसलिए उसकी सलाह पर, मैंने दो खंड शामिल किए. जबकि निर्माताओं को फिल्म बनाने की पूरी कलात्मक स्वतंत्रता थी, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं बदला जाना चाहिए जो सार्वजनिक रूप से उपलब्ध ऐतिहासिक तथ्यों का खंडन करता हो. अनुबंध में यह भी कहा गया था कि लेखक के नाम और पुस्तक का उपयोग पूर्व लिखित सहमति के बिना फिल्म के प्रचार या शोषण के लिए नहीं किया जा सकता है. मैं उस समय गोवा में थी और मैंने फिल्म नहीं देखी थी, मुझे विश्वास था कि वे अनुबंध का सम्मान करेंगे.

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया

उन्होंने कहा कि उन्होंने पहले ही दो कानूनी नोटिस भेजे हैं, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला है. बता दें कि कंगना रनौत द्वारा निर्देशित और निर्मित यह फिल्म भारत में आपातकाल के महीनों और लोगों द्वारा इससे गुज़रे अनुभवों को बयां करती है. कंगना ने फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है, जबकि अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर, मिलिंद सोमन और बाद में अभिनेता सतीश कौशिक ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं है.