menu-icon
India Daily

Kangana Ranaut: शिव भक्ति में डूबीं कंगना रनौत, अपने मनाली वाले घर में की शिवलिंग की स्थापना; वीडियो किया शेयर

Kangana Ranaut: कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अभिनेत्री ने अभी हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसके बाद लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

auth-image
Edited By: Priya Singh
kangana

हाइलाइट्स

  • कंगना रनौत पोस्ट हुआ वायरल

नई दिल्ली: बॉलीवुड की क्वीन यानी एक्ट्रेस कंगना रनोट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर किसी न किसी कारण से चर्चा में बनी रहती हैं. अदाकारा अपने विचारों को खुले तौर पर रखने के लिए जानी जाती हैं. वह सोशल मीडिया पर भी सेलिब्रिटी की क्लास लगाती दिखाई देती हैं.

कंगना रनौत पोस्ट

कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अभिनेत्री ने अभी हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसके बाद लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. दरअसल, कंगना भले ही बड़ी एक्ट्रेस बन गई है लेकिन वह अपनी संस्कृति से अभी भी जुड़ी हुईं हैं. वह देश विदेश में मौजूद कई धार्मिक स्थलों के दर्शन कर चुकीं हैं. एक्ट्रेस भगवान शिव की बड़ी भक्त हैं और ऐसे में उन्होंने अपने मनाली वाले घर में शिवलिंग को लाए है और उनको स्थापित किया है जिसका वीडियो उन्होंने साझा किया है.

मनाली वाले घर की एक झलक दिखाई

कंगना ने अपने इंस्टा स्टोरी पर मनाली वाले घर की एक झलक दिखाई है जिसमें भगवान शिव के मंदिर को साफ देखा जा सकता है, इस मंदिर में बड़ी सी शिवलिंग की स्थापना है. वीडियो को साझा करते हुए कंगना ने कैप्शन में लिखा,  'कनिष्क @lalji_handicrafts का आश्चर्यजनक विंटेज दरवाजा। मनाली में मेरे घर का मंदिर दिव्य दिखता है.' आपको बता दें कि कंगना ने अपने इस घर में विंटेज दरवाजा भी लगवाया है जो कि बेहद प्यारा है.

कंगना के इस पोस्ट के बाद नेटिजन्स भी उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं और उनके इस पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं.