टीवी में कई ऐसे शो हैं जो लोगों को खूब हंसाते हैं. कपिल शर्मा के कॉमेडी शो के बाद अब इसकी जगह 'लाफ्टर शेफ' शो ने ले लिया है, शो को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है और आए दिन इस पर कोई न कोई सेलिब्रिटी मेहमान के रूप आता रहता है. ये शो इतना हिट हो गया है कि अब अपनी फिल्म इमरजेंसी का प्रमोशन करने के लिए कंगना रनौत भी शो में पहुंच गई हैं. शो में कंगना ने सारे कंटेस्टेंट के साथ खूब मस्ती की.
लाफ्टर शेफ के मेकर्स ने अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो जारी किया है, जिसमें कंगना रनौत नें शानदार एंट्री मारी है. प्रोमो के शुरूआत में दिखाया गया कि कैसे भारती सिंह सबसे पहले सेट पर गणपति बप्पा की आरती करती हैं. इसके बाद सेट पर जमकर मस्ती होती है. कंगना के आउटफिट की बात करें दो क्वीन ने इस दौरान क्रीम कलर की साड़ी पहनी है और बालों में गजरा लगाया है जो कि उनकी सुंदरता को निखार रहा है.
कंगना ने शो में कई बार अंकिता लोखंडे और विक्की जैन का जमकर मजाक उड़ाया. आपको बता दें कि अंकिता और कंगना काफी अच्छे दोस्त हैं, और दोनों अक्सर एक दूसरे का सपोर्ट करते दिखाई देते हैं.
वहीं शो में शेफ और जज हरपाल सिंह कंटेस्टेंट्स को इस बार मोदक बनाने का टास्क देते हैं, लेकिन ये कुछ अलग तरह का मोदक है, जिसको सुनते ही सबके पैरों तले जमीन खिसक जाती है. शो का एक और प्रोमो सामने आया है जिसमें कंगना ने अर्जुन बिजलानी और करण कुंद्रा का खाना चखा. खाने खाते ही कंगना ने अंकिता की तारीफ की. शो की बात करें तो आप हर गुरुवार और शुक्रवार रात 10 बजे इस शो को कलर्स चैनल या फिर जियो सिनेमा एप पर देख सकते हैं.