Emergency OTT Release: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म इमरजेंसी अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है. होली के खास मौके पर यह फिल्म डिजिटल डेब्यू कर चुकी है, जिससे दर्शकों को घर बैठे इस राजनीतिक ड्रामा का आनंद लेने का मौका मिल रहा है.
कंगना रनौत ने इमरजेंसी की ओटीटी रिलीज की खबर सोशल मीडिया पर साझा की. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में पोस्ट करते हुए लिखा, 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी के बाद मेरी दूसरी निर्देशित फिल्म इमरजेंसी को अब नेटफ्लिक्स पर देखें.'
पहले यह फिल्म 17 मार्च को रिलीज होने वाली थी, लेकिन नेटफ्लिक्स ने इसकी तारीख बदलकर 14 मार्च कर दी. स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'शक्ति और संकट की मनोरंजक कहानी. इमरजेंसी देखें, अब नेटफ्लिक्स पर.'
The gripping story of power and peril.
— Netflix India (@NetflixIndia) March 14, 2025
Watch Emergency, now on Netflix.#EmergencyOnNetflix pic.twitter.com/2Uny6IxhDw
इमरजेंसी भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कार्यकाल के दौरान लगाए गए आपातकाल (1975-77) की ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित है. फिल्म को मणिकर्णिका फिल्म्स और जी स्टूडियोज के बैनर तले बनाया गया है.
यह फिल्म 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन विवादों और सेंसरशिप के कारण इसे ज्यादा सफलता नहीं मिली. इसके बाद इसे ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला लिया गया, जिससे अब दर्शक इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
इमरजेंसी में कंगना रनौत ने इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है. उनके साथ अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और दिवंगत सतीश कौशिक भी अहम किरदार निभाते दिखाई दिए थे. 146 मिनट की अवधि वाली इस फिल्म को ₹60 करोड़ के बजट में बनाया गया था. हालांकि, इसकी बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत धीमी रही और सेंसर बोर्ड की कुछ आपत्तियों के कारण इसकी रिलीज में देरी हुई.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इमरजेंसी को 3.5 स्टार रेटिंग देते हुए लिखा, 'यह इतिहास के एक महत्वपूर्ण अध्याय को दिखाने वाली फिल्म है, जिसे कंगना रनौत के शानदार अभिनय ने और भी प्रभावशाली बना दिया है. कुछ दृश्य दर्शकों को लंबे समय तक याद रहेंगे. हालांकि, डॉक्यू-ड्रामा स्टाइल और कुछ दृश्यों को जल्दबाजी में खत्म करने की वजह से इसका प्रभाव थोड़ा कम हुआ है.'