menu-icon
India Daily

'उनकी पार्टियां ट्रॉमा हैं...' कंगना रनौत ने बॉलीवुड के लोगों को बताया मूर्ख

कंगना रनौत इन दिनों एक्टिंग को छोड़कर अपने राजनीति करियर पर ध्यान दे रही हैं. लेकिन वह अक्सर चीजों को लेकर अपनी राय रखती रहती हैं. एक्ट्रेस ने अभी हाल ही बॉलीवुड अभिनेत्रियों पर अपना गुस्सा जाहिर किया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
kangana ranaut
Courtesy: Social Media

कंगना रनौत इन दिनों एक्टिंग को छोड़कर अपने राजनीति करियर पर ध्यान दे रही हैं. एक्ट्रेस अभी हाल ही में लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश के मंडी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीती हैं. अभिनेत्री अपने बेबाक अंदाज से हर किसी को दीवाना बना लेती हैं. कंगना रनौत अक्सर बॉलीवुड सितारों, उनकी पार्टी और इवेंट्स को लेकर कुछ न कुछ बोलती रहती हैं. अभी हाल ही में एक्ट्रेस ने एक बार फिर बॉलीवुड को अपने निशाने पर लिया है.

मशहूर कंगना रनौत ने कई बार बॉलीवुड स्टार्स को निशाने पर लिया है और नेपोटिजम पर भी खुलकर बात की है. कई फिल्म सिलेब्रिटीज के साथ तो कंगना का 36 का आकड़ा है, जिस पर वह निशाना साधती रहती हैं. अब एक बार फिर उन्होंने बॉलीवुड की पार्टियों को लेकर बात की है.

कंगना रनौत ने फिर बॉलीवुड पर साधा निशाना

कंगना रनौत ने बताया है कि उनको बॉलीवुड पार्टियों में जाना नहीं पसंद है, साथ ही  एक्ट्रेस ने बताया कि बॉलीवुड के लोग बुद्धिहीन हैं. कंगना ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड की पार्टियों में ट्रॉमा जैसा फील होता है. इंटरव्यू में कंगना रनौत से पूछा गया कि बॉलीवुड में आपका दोस्त कौन है, तो वह बोलीं, 'देखिए, मैं बॉलीवुड टाइप इंसान नहीं हूं, मैं बॉलीवुड के लोगों से दोस्ती नहीं कर सकती. बॉलीवुड के लोग बहुत मूर्ख हैं वो प्रोटीन शेक पीते हैं, ये वो....तो इस तरह की जिंदगी है उनकी.'

आपको बता दें कि Kangana Ranaut इस वक्त अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर चर्चा में हैं, जिसका ट्रेलर सामने आ चुका है. फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में लीड रोल में कंगना रनौत हैं. साथ ही फिल्म को प्रोड्यूस भी एक्ट्रेस ने ही किया है.