Kangana Ranaut Manali Home: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत हर दिन किसी ना किसी वजह से चर्चा में आ ही जाती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस के मनाली वाले घर का बिल 1 लाख रुपये आया है, जिसको लेकर कंगना काफी आगबूबला हो गई. अब कंगना ने हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार को लताड़ लगाई है और कहा है कि जब वह उस घर में रहती ही नहीं है तो वहां का बिल इतना ज्यादा कैसे आ सकता है.
कंगना रनौत के घर आया 1 लाख का बिजली बिल तो भड़की एक्ट्रेस
एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपने संसदीय कर्तव्यों और फिल्मों और प्रोजेक्ट्स की शूटिंग में बिजी हैं. अभिनेत्री से राजनेता बनीं कंगना हाल ही में हिमाचल प्रदेश के मंडी में एक राजनीतिक कार्यक्रम में नजर आईं. कंगना रनौत ने मनाली स्थित अपने घर पर आए भारी भरकम बिजली बिल के कारण कांग्रेस के नेतृत्व वाली हिमाचल प्रदेश सरकार पर गुस्सा जाहिर किया.
'प्रदेश को इनके चंगुल से बाहर निकालना है'
कंगना ने कहा कि 'इस महीने मेरे मनाली वाले घर का बिजली का बिल एक लाख आया है, जहां मैं रहती भी नहीं हूं. इतनी दुर्दशा हुई है. हम पढ़ते हैं और शर्मिंदगी होती है कि यह क्या हो रहा है पर हमारे पास एक मौका है, आप सब जो मेरे भाई बहन हैं, आप लोग ग्राउंड पर इतना काम करते हैं.हमें इस देश को उन्नति के रास्ते पर लेकर चलना है. मैं तो कहूंगी कि ये भेड़िए हैं और हमें अपने प्रदेश को इनके चंगुल से बाहर निकालना है.'
आज मंडी संसदीय क्षेत्र की बल्ह विधानसभा में नेर चौक में आयोजित सक्रिय सदस्य सम्मेलन तथा लेदा और रिवालसर मंडलों में आयोजित जनसभाओं में सहभागिता की।
इस दौरान सक्रिय कार्यकर्ताओं एवं सम्मानित जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर संगठनात्मक विषयों पर सार्थक चर्चा की।
आप सभी के स्नेह,… pic.twitter.com/TvWSpIlN1C
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) April 8, 2025
गुलाबी रंग की सिल्क साड़ी कंगना लगीं खूबसूरत
इस दौरान एक्ट्रेस के लुक की बात करें तो वह गुलाबी रंग की सिल्क साड़ी और वी-नेक स्लीवलेस ब्लाउज़ में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने अपने लुक को पूरा करने के लिए मोती का चोकर और झुमके पहने, जो उनके पूरे पहनावे में चार चांद लगा रहे थे.
बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद पर भी खुलकर बोल चुकीं एक्ट्रेस
ये तो सभी जानते हैं कि एक्ट्रेस कंगना रनौत कभी भी बोलने से नहीं डरती हैं. वह बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद और मूवी माफिया के बारे में खुलकर बोलने वाली पहली एक्ट्रेस हैं. कंगना रनौत साल 2024 में संसद सदस्य चुनी गईं.