menu-icon
India Daily

'नाटू नाटू नाटू, जीतेगी हमारी ये कमला हैरिस...', अमेरिका चुनाव में हिंदुस्तानियों की धूम, दिल छू लेगा ये कैंपेन सॉन्ग

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए कमला हैरिस काफी मेहनत कर रही है. अब इस बीच इनके लिए एक गाना बनाया गया है जो कि काफी पसंद किया जा रहा है. इस गाने को अब तक काफी व्यूज भी मिल चुके हैं. तो चलिए इस गाने के बारे में सारी डिटेल जानते हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
KAMLA HARIS
Courtesy: X

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए कमला हैरिस काफी मेहनत कर रही है. इन्होंने इसके लिए मेहनत भी शुरू कर दी है. अब इस बीच एक भारतीय-अमेरिकी नेता ने भारतीय मूल की उम्मीदवार के लिए दक्षिण एशियाई समुदाय से समर्थन जुटाने के लिए बॉलीवुड से इंस्पायर होकर एक गाना बनाया है. इस गाने को रिलीज कर दिया गया है और इसको काफी पसंद भी किया जा रहा है. तो चलिए इस गाने के बारे में सारी डिटेल जानते हैं.

आपने आलिया भट्ट, जूनियर एनटीआर और राम चरण स्टारर फिल्म RRR का 'नाचो नाचो' वाला गाना तो सुना ही होगा. इस गाने से ही प्रेरित होकर इस गाने को बनाया गया है जो कि हैरिस के लिए है. आपको बता दें कि गाने को राष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय वित्त समिति के सदस्य अजय भूटोरिया ने जारी किया है. एक बयान की मानें तो, इसका उद्देश्य मिशिगन, पेंसिल्वेनिया, विस्कॉन्सिन, जॉर्जिया, नेवादा और एरिज़ोना जैसे प्रमुख राज्यों में लगभग पाँच मिलियन दक्षिण एशियाई मतदाताओं को उत्साहित करना है.

वीडियो किया गया जारी

1.5 मिनट के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो में आपको कमला हैरिस के कैंपेन की झलकियाँ दिखाई देगी. इस गाने का नाम 'हमारी ये कमला हैरिस' है. इस गाने पर अब तक लाखों व्यूज आ चुके हैं. रितेश पारीख द्वारा निर्मित और शिबानी कश्यप द्वारा गाए गए इस वीडियो में सामुदायिक नेताओं के तेलुगु, तमिल, गुजराती, पंजाबी और हिंदी में संदेश भी शामिल किया गया है.

खबरों की मानें तो भूटोरिया ने कहा, 'वह 4.4 मिलियन से अधिक भारतीय अमेरिकियों के लिए आशा और प्रतिनिधित्व का प्रतीक हैं. हम इस महत्वपूर्ण चुनाव में अपने समुदाय को एकजुट करने और इसमें शामिल करने के लिए बॉलीवुड संगीत का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने कमला हैरिस और उनके साथी उम्मीदवार टिम वाल्ज़ के पक्ष में मतदान बढ़ाने के लिए और अधिक बॉलीवुड गानों का सहारा लेकर वीडियो जारी किया जाएगा.