menu-icon
India Daily

'भैया ज़रा देर हो रही है...' अमिताभ बच्चन की फेसबुक पोस्ट पर जनता ने ले लिए मजे

अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के शानदार अभिनेता में से एक हैं. अभिनेता की फैन फॉलोइंग भी काफी शानदार हैं. अभिनेता ने अभी हाल ही में एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने कुछ ऐसा लिखा जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है. बिग बी की इस पोस्ट पर नेटिजन्स भी खूब मजे ले रहे हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
amitabh bachan
Courtesy: Social Media

अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के शानदार अभिनेता में से एक हैं. इन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिल में एक खास जगह बनाई है. बच्चन साहब सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते हैं. अमिताभ बच्चन कई बार दुनिया में चल रही चीजों पर अपना व्यू रखते हैं. अब इस बीच अभी हाल ही में बिग बी ने एक पोस्ट किया है जिसको देखने के बाद लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. 

अमिताभ बच्चन ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा है- 'भैया ज़रा देर हो रही है, तो बाद में मिलते हैं.' Big B के इस पोस्ट पर अब यूजर्स के कमेंट आने लगे. एक यूजर ने लिखा- पेट्रोल के लिए जा रहे हैं कांग्रेस सरकार में, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- कल्कि फिल्म की जान है आप सर, ईश्वर आपको सदैव स्वस्थ और प्रसन्न रखें। प्राणाम, तीसरे यूजर ने लिखा- जो आदेश सर जी, चौथे यूजर का कहना है- कोई बात नहीं बाद में बात करते हैं बच्चन साहब, वहीं कुछ इनको शुभकामनाएं दे रहे हैं. अब एक ने लिखा- बेस्ट ऑफ लक.

amitabh bachchan post
 

अमिताभ बच्चन का पोस्ट वायरल

अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभी हाल ही में इनको 'कल्कि एडी' में देखा गया जिसमें इन्होंने काफी शानदार काम किया है. फिल्म रिलीज के बाद हर तरफ बच्चन साहब के एक्टिंग की चर्चा हो रही है. अमिताभ बच्चन फिल्म में अश्वत्थामा बने हैं जिसको सुमति यानी दीपिका पादुकोण की तलाश है क्योंकि दीपिका पादुकोण के बच्चे की रक्षा Amitabh Bachchan यानी अश्वत्थामा को मिली है.

फिल्म में आपको बिग बी की एक्टिंग काफी पसंद आने वाली है और वह पूरी कहानी उन्हीं के ईर्द-गिर्द घूमती है. इसका दूसरा पार्ट भी आने वाला है जिसको फैंस का इंतजार है.