Kalki 2898 AD के मेकर्स ने भेजा कॉपीराइट नोटिस, सीन्स लीक करने वालों के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई

Kalki 2898 AD: प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' को लेकर मेकर्स ने एक बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, हाल ही में इस फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं, जिसके बाद मेकर्स सीन लीक करने वालों के खिलाफ कानून का सहारा लेने वाले हैं.

Kalki 2898 AD: साउथ  सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' इन दिनों काफी चर्चा में है. वहीं अब इस फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. फिल्म के मेकर्स वैजयंती मूवीज ने कॉपीराइट उल्लंघन के खिलाफ एक नोटिस जारी किया है. दरअसल, सोशल मीडिया पर फिल्म के सेट की कुछ तस्वीरें शेयर कर दी गई थीं, जिसके बाद यह फैसला लिया गया है.

यह भी पढ़ें- उस रात जा सकती थी विक्की कौशल की जान, इलाज की जगह पड़े थे 10 थप्पड़

मेकर्स का लगा बड़ा झटका 

डायरेक्टर नाग अश्विन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' को लेकर लिए गए इस फैसले में कोई हैराना की बात नहीं है. इस फिल्म को न जाने कितने महीनों से तैयार किया जा रहा है. ऐसे में इससे जुड़े एक भी सीन के बाहर आने से मेकर्स को बड़ा नुकसान हो सकता है.


 

यह भी पढ़ें- Anjeer Benefits: अंजीर खाने से मिलते हैं ये गजब के फायदे, दूर हो जाएगी डायबिटीज और पाचन क्रिया की समस्या

कॉपीराइट नोटिस में क्या लिखा है?

वैजयंती मूवीज ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस कॉपीराइट नोटिस को शेयर किया है. इस नोटिस के अनुसार, 'सोशल मीडिया सहित किसी भी व्यक्ति द्वारा फिल्म से संबंधित किसी भी तरह के सीन, फुटेज, इमेज, म्यूजिक या किसी चीज को शेयर करना एक आपराधिक अपराध होगा, जो 1957 के कॉपीराइट अधिनियम के तहत दंडनीय होगा.'

 

यह भी पढ़ें- IND vs AUS, 1st ODI 2023: पहला वनडे नहीं खेलेंगे ऑस्ट्रेलिया के 2 स्टार खिलाड़ी, कप्तान कमिंस ने दिया अपडेट

कब रिलीज होगी फिल्म?
प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 AD' के रिलीज का फैमस को बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म में बॉलीवुड के शानदार कलाकार अमिताभ बच्चन, कमल हासन और पसुपति भी शामिल हैं. इनेक अलावा फिल्म में दीपिका पादुकोण, दिलकर सलमान, दिशा पाटनी, राणा दुगुबत्ती जैसे कलाकार भी नजर आने वाले हैं. वैजयंती मूवीज ने इस प्रोजेक्ट को बनाया है, जिसमें संतोष नारायणन म्यूजिक डायरेक्टर के रूप में काम कर रहे हैं. यह फिल्म 12 जनवरी 2024 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.