menu-icon
India Daily
share--v1

रिलीज से पहले ही Kalki 2898 AD की धूम, एडवांस बुकिंग से कमा लिए इतने करोड़

Kalki 2898 AD Advance Booking: मोस्ट अवेटेड फिल्म कल्कि 2898 एडी 27 जून को रिलीज हो रही है. इस फिल्म को नाग अश्विन ने निर्देशित किया है. रिलीज से पहले ही इस फिल्म ने बंपर कमाई कर ली है. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, प्रभास और कमल हसन नजर आएंगे. माना जा रहा कि यह फिल्म अब तक की सबसे बड़ी हिट साबित हो सकती है.

auth-image
India Daily Live
Kalki 2898 AD
Courtesy: social media

 Kalki 2898 AD: प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन जैसे दिग्गज कलाकारों से सजी कल्कि 2898 एडी की हर तरफ धूम मची हुई है. लोगों में इस फिल्म को लेकर दीवानगी का आलम ये है कि एडवांस बुकिंग के जरिए ही फिल्म के 50 करोड़ के टिकट बिक चुके हैं. विदेशों में तो पहले से ही इस फिल्म की रिकॉर्डतोड़ एडवांस बुकिंग हो रही थी, अब इंडिया में भी फिल्म की एडवांस बुकिंग ने रफ्तार पकड़ ली है.

फिल्म ने तोड़े पिछले सभी रिकॉर्ड
एडवांस बुकिंग के मामले में इस फिल्म ने पिछले सभी रिकॉर्ड ब्रेक कर दिये हैं. सैकनिल्क के मुताबिक, 26 जून की रात 10 बजे तक इस फिल्म के करीब 50 करोड़ के टिकट बिक चुके हैं.

देश में अब तक 19 लाख टिकट बिके
देश में अभी तक फिल्म के 22 हजार 65 शोज के लिए 18 लाख 70 हजार 699 टिकटों की बिक्री हो चुकी है.
इतनी बड़ी संख्या में एडवांस बुकिंग इस बात का संकेत दे रही है कि इस फिल्म को एक ग्रांड ओपनिंग मिल सकती है.  

कहां बिके सबसे ज्यादा टिकट

फिल्म के सबसे ज्यादा टिकट आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बिके हैं. आंध्र प्रदेश में अब तक 14.17 करोड़ और तेलंगाना में अब तक 19.58 करोड़, कर्नाटक में 5.84 करोड़, तमिलनाडु में 2.34 करोड़, महाराष्ट्र में 1.47 करोड़, दिल्ली में 1.14 करोड़ की टिकट की एडवांस बकिंग हो चुकी है.