देशभर में नवरात्रि की धूम देखने को मिल रही है. देश के हर कोने में दुर्गा पंडाल सजा हुआ दिखाई दे रहा है. अब इस बीच मुंबई में भी दुर्गा पूजा का पंडाल सजा हुआ है, जिसमें बॉलीवुड की अदाकाराएं रानी मुखर्जी और काजोल दोनों माता के दर्शन करने पहुंची. इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, इस वीडियो को देखने के बाद लोग काजोल को बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं. तो चलिए जानते हैं इसका क्या कारण हैं?
दरअसल, जो वीडियो सामने आया है उसमें रानी मुखर्जी और काजोल के अलावा, रानी मुखर्जी, सुमोना चक्रवर्ती, तनीषा मुखर्जी, अयान मुखर्जी, वत्सल सेठ भी दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो में रानी और काजोल मूर्ति के सामने प्रार्थना करती नजर आ रही हैं, जबकि काजोल कहीं और देख रही हैं. उस समय, काजोल अपनी चचेरी बहन को मस्ती में थप्पड़ मारती हैं. बाद में दोनों उत्सव के बीच किसी बात पर चर्चा करते नजर आते हैं. ऐसा लगता है कि रानी काजोल को किसी बात की याद दिलाती हैं, क्योंकि वह हैरान नजर आ रही हैं. इसके बाद रानी अपनी चचेरी बहन की मदद करती हैं, क्योंकि उसके माथे में कुछ फंस गया है.
बता दें कि काजोल और रानी इस साल जुहू में एसएनडीटी महिला विश्वविद्यालय के पास दुर्गा पूजा पंडाल का आयोजन करा रही हैं. जया बच्चन भी इस दुर्गा पूजा पंडाल में माता के दर्शन करने गई थीं. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स काजोल के इस एंग्री एक्सप्रेशन को बिल्कुल पसंद नहीं कर रहे हैं. साथ ही वह एक्ट्रेस का बुरी तरह से मजाक उड़ा रहे हैं.
इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- ये भी जया बच्चन 2.0 बनने की कोशिश कर रही है. वहीं दूसरे ने लिखा बस दिन भर फालतू की एक्टिंग करवा लो. वहीं कुछ ने काजोल को रानी पर गुस्सा करने के लिए खरी-खोटी सुनाई. बहरहाल हम आपको बता दें कि वीडियो देखकर समझ नहीं आ रहा है कि काजोल गुस्सा कर रही हैं या सिर्फ बात कर रही हैं.