menu-icon
India Daily

Kajol And Malaika Arora: फिटनेस क्वीन मलाइका अरोड़ा को देख खुशी से झूम उठी काजोल, कसकर लगाया गले, देखें वीडियो

Kajol And Malaika Arora: बॉलीवुड में कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं जो दिल जीत लेते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ जब मलाइका अरोड़ा और काजोल ने मुंबई में एक इवेंट में एक-दूसरे को देख गले लगाया. मलाइका अरोड़ा और काजोल हाल ही में मुंबई में ग्लोबल स्पा अवॉर्ड्स में शामिल हुईं और उसी दौरान का एक वीडियो इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रहा है. 

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Kajol And Malaika Arora
Courtesy: Social Media

Kajol And Malaika Arora: बॉलीवुड में दोस्ती के कई रिश्ते हैं, और कई बार ऐसा होता है कि स्टार्स एक-दूसरे को कई इवेंट में देखते हैं और गले मिलते हैं. कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं जो दिल जीत लेते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ जब मलाइका अरोड़ा और काजोल ने मुंबई में एक इवेंट में एक-दूसरे को देख गले लगाया. मलाइका अरोड़ा और काजोल हाल ही में मुंबई में ग्लोबल स्पा अवॉर्ड्स में शामिल हुईं और उसी दौरान का एक वीडियो इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रहा है. 

वीडियो में दोनों एक्ट्रेसेस को एक-दूसरे को प्यार से गले लगाते हुए दिखाया गया, जिसे देखकर उनके फैन्स हैरान रह गए. इस पल को दोनों के फैन्स ने खूब सराहा, जो दोनों सितारों के एक-दूसरे के लिए दिखाए गए प्यार को देखकर खुश हो गए.

एक दूसरे के गले लगे मलाइका-काजोल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में मलाइका अरोड़ा को भीड़ से बचते हुए काजोल को गले लगाते हुए दिखाया गया है. दोनों ने काफी देर तक गले लगाया, गले मिलते हुए उनकी दोस्ती साफ झलक रही थी. वे एक दूसरे के साथ मुस्कुराती और छोटी-छोटी बातें करती भी देखी गईं. इस मौके पर फैंस ने दोनों सितारों की दोस्ती और सौहार्द की तारीफ की. 

इस इवेंट में मलाइका वन-शोल्डर फ्लोरल कोर्सेट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. कोर्सेट को गुलाबी, पीले, मैजेंटा और लाल रंगों में 3डी फूलों की सजावट से सजाया गया था. उन्होंने कोर्सेट को लंबी और फ्लोई साटन ब्लैक स्कर्ट के साथ पहना था. स्ट्रक्चर्ड सिल्हूट और नाज़ुक डिटेलिंग, उनकी सिंपल स्कर्ट, मिनिमल ज्वैलरी और स्लीक, स्वेप्ट-बैक हेयरडू ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए. दूसरी ओर, काजोल जटिल सोने की कढ़ाई वाली काले रंग की मखमली साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने इस लुक को स्लीवलेस ब्लाउज़, बोल्ड रेड लिप और क्लासिक वेवी अपडू के साथ पेयर किया.

वीडियो पर नेटिजन्स का रिएक्शन

जैसे ही वीडियो ऑनलाइन शेयर किया गया, नेटिजन्स ने मलाइका अरोड़ा और काजोल की दोस्ती पर अपने विचार साझा करने शुरू कर दिए. एक यूजर ने लिखा, 'काजोल, वो महिला जिसने खूबसूरती के सारे नियम तोड़ दिए.' दूसरे ने लिखा, 'ओह, वे दोनों साथ में बहुत प्यारे लग रहे हैं यार.' एक कमेंट में लिखा था, 'एक फ्रेम में इतनी खूबसूरती.' एक यूजर ने कहा, 'स्टाइल और सब्सटेंस की दो रानियां.'