Kajol Film Maa: काजोल की नई फिल्म 'मां' से सामने आया एक्ट्रेस का इंटेंस लुक, जानें कब रिलीज होगी फिल्म

काजोल ने अपनी आने वाली सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म का मोशन पोस्टर जारी किया है. एक्ट्रेस की इस अपकमिंग फिल्म का टाइटल मां है. यह फिल्म 27 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है.

social media

Kajol Film Maa: काजोल ने अपनी आने वाली सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म का मोशन पोस्टर जारी किया है. एक्ट्रेस की इस अपकमिंग फिल्म का टाइटल मां है. यह फिल्म 27 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. रिलीज हुए पोस्टर में काजोल एक बच्चे को अपने पास पकड़े हुए हैं और उसे अपने आस-पास की बुराई से बचाने की कोशिश कर रही हैं.

काजोल की नई फिल्म 'मां' से सामने आया एक्ट्रेस का इंटेंस लुक

काजोल ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "नर्क यहीं है... देवी भी यहीं हैं! 27 जून 2025 को आपके नज़दीकी सिनेमाघरों में युद्ध शुरू होगा." इस प्रोजेक्ट में काजोल मुख्य भूमिका में होंगी, उनके साथ रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता, जितिन गुलाटी, गोपाल सिंह, सुरज्यसिखा दास, यानि भारद्वाज, रूपकथा चक्रवर्ती और खेरिन शर्मा सहायक भूमिकाओं में होंगे. 

काजोल की लाइनअप में कायोज ईरानी की सरजमीन, इब्राहिम अली खान, पृथ्वीराज सुकुमारन, तोता रॉय चौधरी और राजेश शर्मा शामिल हैं. उनके पास चरण तेज उप्पलपति की महारानी- क्वीन ऑफ़ क्वींस भी है, जिसमें प्रभु देवा, नसीरुद्दीन शाह, संयुक्ता मेनन और जीशु सेनगुप्ता भी शामिल हैं. दूसरी तरफ, काजोल ने महिला दिवस 2025 को अपने अनोखे अंदाज में मनाया.

एक्ट्रेस ने किया था वीडियो शेयर

खुद का एक मनमोहक वीडियो शेयर करते हुए, काजोल ने अपने IG पर लिखा, "आज कॉफी के लिए अपनी छोटी उम्र से मिली...उसने लैटे का ऑर्डर दिया, मैंने अमेरिकनो का ऑर्डर दिया...उसके हाथ में एक किताब थी और उसके बैग में एक...मेरे पास किंडल था...वह बहुत तेज और मजबूत थी, मैं बहुत तेज और कोमल थी. उसने अपनी जींस और टी-शर्ट पहनी थी और आश्चर्य से मेरी जींस को देखा...वह विस्मय के भावों को नहीं देख पा रही थी, मैं मुस्कुराई कि लोग उसे हंसते हुए सुनकर कैसे मुस्कुराते हैं...उसने मुझसे पूछा कि मैं अपनी मां और दादी की तरह कैसे सुंदर हो गई? मैंने जवाब दिया कि मुझे खुद को इस तरह देखने में इतना समय लगा..."