menu-icon
India Daily

दुर्गा पूजा पंडाल में बेटे युग के साथ काजोल ने बांटा भक्तों को प्रसाद, वीडियो देख नहीं हटेंगी नजरें

Kajol At Durga Puja Pandal: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल इस समय मुंबई में दुर्गा पूजा उत्सव में व्यस्थ है. गुरुवार को काजोल को अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ दुर्गा पूजा में जोरो शोरो से शामिल होते देखा गया. काजोल की कई तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर सामने आए हैं, जिसमें वह अपने बेटे युग के साथ भक्तों को भोग परोसती देखी जा सकती हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Kajol At Durga Puja Pandal
Courtesy: Social Media

Kajol At Durga Puja Pandal: बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा एक्ट्रेस काजोल इस समय मुंबई में दुर्गा पूजा उत्सव का आनंद ले रही हैं. गुरुवार 10 अक्टूबर को काजोल को अपने इंडस्ट्री के दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ नॉर्थ बॉम्बे सर्बोजनिन दुर्गा पूजा में जोरो शोरो से हिस्सा लेते देखा गया. एक्ट्रेस की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिसमें वह हर साल की तरह अपने बेटे युग के साथ भक्तों को भोग परोसती नजर आ रही हैं.

इस शुभ अवसर पर काजोल ने लाल-गुलाबी रंग की फ्लोरल साड़ी पहनी थी. हर बार की तरह भी इस साल परंपरा को जारी रखते हुए काजोल ने दुर्गा पूजा पंडाल में आए लोगों को भोग परोसा. 

पूजा पंडाल में काजोल ने परोसा भोग

सोशल मीडिया पर सामने आई क्लिप में काजोल को भोग का एक बड़ा कटोरा पकड़े और लोगों को खाना परोसते हुए देखा जा सकता है. वहीं एक दूसरे वीडियो में एक्ट्रेस के बेटे युग को उनके साथ कतार में बैठे मेहमानों को भोग परोसते हुए दिखा जा सकता है. हर साल दुर्गा पूजा पर काजोल फैंस को अपने पारिवारिक उत्सव की एक झलक दिखाती हैं. 

गुरुवार को दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन, रणबीर कपूर और रानी मुखर्जी भी इस पूजा-अर्चना के लिए पंडाल पहुंचे थे. इस अवसर पर जया ने गुलाबी बॉर्डर वाली पीली साड़ी पहनी थी. वह पंडाल में साथी भक्तों से बातचीत करती भी देखी गईं थी.

काजोल का वर्कफ्रंट 

वर्कफ्रंट की बात करें तो काजोल कृति सनोन के साथ अपनी फिल्म दो पत्ती की रिलीज के लिए तैयार हैं. फिल्म को शशांक चतुर्वेदी ने डायरेक्ट किया है और इसे कनिका ढिल्लों ने लिखा है. यह 25 अक्टूबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. इसके अलावा काजोल की आगामी प्रोजेक्ट में एक्शन-थ्रिलर महारानी - क्वीन ऑफ क्वींस शामिल है, जिसमें वह 27 साल बाद प्रभुदेवा के साथ काम कर रही हैं.