नई दिल्ली: काजोल (Kajol) अपने बेबाक बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी मां तनुजा और बेटी निसा देवगन के साथ अपने रिश्ते पर बात की, जो खबरों में है. एक मीडिया संस्थान को दिए गए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उनकी मां कहती थी कि उन्हें उनकी जैसी बेटी मिले, जिस उन्होंने अपनी लाडली बेटी नीसा के साथ भी शेयर किया.
काजोल का बयान
काजोल ने बताया जब उन्होंने नीसा से ये बात कही कि उन्हें उनकी जैसी बेटी होगी, तो नीसा के रिएक्शन ने उन्हें हैरान कर दिया था. दरअसल, उनकी लाडली बेटी ने कहा था कि, 'वो अपनी जैसी बेटी को नहीं संभाल पाएंगी.'
अपनी बेटी पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'निसा ने अपने अनुभवों से सुर्खियों में आना सीख लिया है. अगर वो उनकी स्थिति में होती, तो शायद इसे इतने धैर्य से नहीं संभाल पाती.'
द ट्रायल
आपको बता दें, नीसा अक्सर फैशन इवेंट्स और पार्टियों में भाग लेती हैं. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि वो फिल्मों में आएंगी या नहीं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो, फिलहाल काजोल 'द ट्रायल' में नजर आ रही हैं. इसका प्रीमियर 14 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हुआ था.