menu-icon
India Daily

'तुम पहले भी..' अरमान मलिक पर बुरी तरह बरसीं कच्चा बादाम गर्ल अंजली अरोड़ा, कही ये बात

कृतिका मलिक के लिए अपनी फीलिंग्स जाहिर करने के बाद विशाल पांडे को अरमान मलिक के गुस्से का सामना करना पड़ा और यूट्यूबर ने इंफ्लूएंसर को थप्पड़ मार दिया. अब इसके बाद सोशल मीडिया में हर तरफ यूजर्स विशाल का सपोर्ट कर रहे हैं. अंजलि अरोड़ा ने भी अरमान मलिक को जमकर सुनाया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
anjali arora
Courtesy: Social Media

Anjali Arora: जब से मेकर्स की तरफ से वीडियो जारी किया गया है तब से हर तरफ बस इसकी ही चर्चा चल रही है. सोशल मीडिया पर पूरी तरह से इंफ्लूएंसर विशाल पांडे को सपोर्ट किया जा रहा है. वहीं अरमान मलिक पर अपना गुस्सा जाहिर किया जा रहा है. अब इस बीच अंजलि अरोड़ा ने भी विशाल का सपोर्ट करते हुए अरमान मलिक की जमकर क्लास लगाई है. Anjali Arora ने अपने इंस्टाग्राम का सहारा लेते हुए Armaan के लिए अपना गुस्सा जाहिर किया.

अंजलि अरोड़ा ने लिखा- 'दोगलेपन की हद देख लो... जिस इंसान ने खुद अपनी बीवी को धोखा दिया... सोसाइटी में वो गलत मैसेज दे रहे हैं कि पॉलीगेमी (बहुविवाह) ठीक है.. ऐसा हो जाता है, इतना ही है तो विदेश चले जाओ. हमारे कल्चर को क्यों खराब कर रहे हो.'

anjali arora
 

अंजलि अरोड़ा ने किया पोस्ट

Anjali Arora ने आगे लिखा- 'ऊपर से विशाल पांडे ने ऐसा क्या गलत बोला? भाभी अच्छी लगती है... इसमें गलत क्या है? इसमें कोई भी चीप कॉमेंट या बदतमीजी नहीं है. तुम्हारी तरह अरमान विशाल ने 7 दिन में पटाकर शादी नहीं की...और हिंसा वायलेंस को कोई भी सपोर्ट नहीं करता है... तुम करो तो फीलिंग आ गई... किसी और ने अपनी फीलिंग्स बताई तो उसको थप्पड़ मार दिया... क्यों? तुम पहले भी गलत थे अरमान... और अब भी गलत हो!'

आपको बता दें कि विशाल पांडे (Vishal Pandey) ने बिग बॉस कंटेस्टेंट कृतिका मलिक को कह दिया था कि 'भाभी सुंदर लगती हैं.' जब पायल मलिक वीकेंड के वार में आईं तो उन्होंने विशाल पांडे पर आरोप लगाया कि वो Kritika Malik पर गंदी नजर रखते हैं. हालांकि, बाद में विशाल ने सफाई दी लेकिन वो नहीं मानी और वहीं अरमान ने विशाल को थप्पड़ मार दिया.