menu-icon
India Daily

'कभी खुशी कभी गम' की Poo मालविका राज ने की सगाई, खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर मंगेतर से कहा- आई लव यू

Malvika Raaj Engagement: शाहरुख और काजोल की फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' की एक्ट्रेस मालविका राज ने सगाई कर ली है. एक्ट्रेस पिछले कई सालों से प्रणव बग्गा संग रिलेशनशिप में थीं.

auth-image
Edited By: Srishti Srivastava
'कभी खुशी कभी गम' की Poo मालविका राज ने की सगाई, खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर मंगेतर से कहा- आई लव यू

नई दिल्ली: फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में शाहरुख के छोटे भाई को सताने वाली वो प्यारी-सी बच्ची तो याद ही होगी आपको. जी हां, हम यहां छोटी पूजा की ही बात कर रहे हैं. इस फिल्म में मालविका राज ने छोटी पूजा के किरदार को निभाया था. अब मालविका बड़ी हो गई हैं और इन दिनों एक खास वजह से चर्चा में भी हैं. दरअसल, मालविका ने अपने बॉयफ्रेंड प्रणव बग्गा से सगाई कर ली है. इनके सगाई की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. 

 

यह भी पढ़ें- Ileana D'Cruz ने दिया बेटे को जन्म, फोटो शेयर कर किया नाम का खुलासा

मालविका राज ने खुद अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में मालविका के बॉयफ्रेंड यानी प्रणव बग्गा अपने घुटनों पर बैठकर उन्हें प्रपोज करते नजर आ रहे हैं. साथ ही चारों तरफ हॉट एयर बलून भी नजर आ रहे हैं. 

 

खूबसूरत तस्वीरें 
मालविका राज ने तस्वीरें शेयर करते हुए अपने मंगेतक को आई लव यू कहा है और उनके लिए चंद खूबसूरत लाइन्स लिखी हैं. एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों में सफेद रंग का गाउन पहन रखा है. पहली फोटो में प्रणव, मालविका के माथे पर चूमते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी में वो घुटने पर बैठे हुए हैं. इतना ही नहीं, एक दीवार है, जिसपर लिखा है- मुझसे शादी करोगी? इसके अलावा एक और फोटो है, जहां उन्होंने मालविका को बाहों में थामा हुआ है.

यह भी पढ़ें- 'बिग बॉस' के घर की रौनक बढ़ा चुके हैं ये 8 बिहारी

कौन हैं प्रणव?
मालविका राज के मंगेतर प्रवण बग्गा पेशे से एक बिजनेसमैन हैं. प्रणव इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं और अपनी लेडी लव के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. उनके इंस्टाग्राम पर तकरीबन 2390 फॉलोवर्स मौजूद हैं.