गायक जस्टिन बीबर ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के संगीत समारोह में अपनी परफॉर्मेंस से हर किसी को अपना दीवाना बना लिया था. हाल ही में एक्टर ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने अनंता अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत समारोह की कुछ तस्वीरें साझा की है जिसमें वह काफी एन्जॉय करते दिखाई दे रहे हैं. जस्टिन बीबर ने रविवार को इंस्टाग्राम पर कुछ हसीन पल शेयर किए हैं जिसको देख आपका भी मूड फ्रेश हो जाएगा.
पहली फोटो की बात करें तो उसमें जस्टिन बीबर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान सिंगर ने व्हाइट बनियान, ब्लैक पैंट और मैचिंग कैप पहन रखी है. वहीं अनंत रेड जैकेट, ब्लैक पैंट और शूज में पोज मारते नजर आ रहे हैं. होने वाली दुल्हन राधिका ने भी संगीत के लिए ब्लैक आउटफिट को चुना है. वहीं दूसरी फोटो में जस्टिन आकाश अंबानी के साथ सोफे पर खड़े दिखाई दे रहे हैं. जबकि अनंत और राधिका भी उनके सामने खड़े होकर मुस्कुरा रहे हैं.
वहीं एक फोटो में जस्टिन के साथ होने वाले दूल्हा-दुल्हन के अलावा, आकाश, श्लोका मेहता, आनंद पीरामल, ईशा अंबानी और अन्य लोग भी नजर आ रहे हैं. वहीं अगले स्लाइड की बात करें तो इसमें जस्टिन और अनंत एक कमरे में बैठे दिख रहे हैं और बात कर रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए जस्टिन ने दिल वाली इमोजी शेयर की है.
Justin Bieber की इन तस्वीरों पर फैंस भी जमकर प्यार बरसा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा ये काफी अच्छी तस्वीरें हैं. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा सर परफॉर्मेंस का वीडियो भी शेयर कर दो. वहीं कुछ ने इस फोटो पर रेड हार्ट भी कमेंट किया है.