अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी में दिखा जस्टिन बीबर का देसी अंदाज, यूजर्स बोले- पैसों का चक्कर बाबू भैया

देश के सबसे दिग्गज बिजनसमैन में से एक मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. दोनों की शादियों की तैयारियां शुरू हो गई हैं. जस्टिन बीबर भी इंडिया पहुंच चुके हैं, अब इस बीच उनकी एक फोटो सामने आई है जिसमें वह देसी अंदाज में दिखाई दे रहे हैं.

Social Media

Justin Bieber Desi Look: देश के सबसे दिग्गज बिजनसमैन में से एक मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के घर में छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादियों की तैयारियां चल रही है. अनंत और राधिका मर्चेंट इसी महीने 12 जुलाई को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में शादी करने वाले है. शादी के पहले इनका संगीत का फंक्शन चल रहा है जिसमें कई सितारे ने शिरकत ली. अनंत और राधिका की संगीत सेरिमनी पर हॉलीवुड, बॉलीवुड और क्रिकेट की दुनिया के लोगों ने शिरकत ली.

Anant और Radhika के संगीत सेरेमनी में परफॉर्म करने के लिए मशहूर सिंगर जस्टिन बीबर भी इंडिया आ चुके है. एयरपोर्ट से Justin Bieber का लुक भी सामने आ चुका है जिसमें वह कैजुअल अवतार में दिखाई दे रहे हैं. अब इस बीच जहां अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी के लिए कई सितारों के लुक सामने आ चुके हैं. वहीं जस्टिन बीबर का भी देसी अंदाज दिखाई दिया है.

जस्टिन बीबर का लुक वायरल

इस लुक में जस्टिन को देख जहां एक तरफ फैंस हैरान हो रहे हैं, वहीं कुछ उनके इस लुक की काफी तारीफ भी कर रहे हैं. इस तस्वीर को देखने के बाद आप भी सिंगर को नहीं पहचान पाएंगे क्योंकि उन्होंने क्रीम और रेड कलर की शेरवानी पहनी है और साथ ही वह तबला बजाते दिख रहे हैं. इस अंदाज में जस्टिन को देखना फैंस के लिए थोड़ा सा हैरान करने वाली बात है.

एक यूजर ने इस फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा- अरे ये जस्टिन बीबर कम और जयेश भाई ज्यादा लग रहे है. वहीं दूसरे ने लिखा इनको तबला बजाना आता भी होगा. वहीं कुछ यूजर्स ने Justin के इस लुक की तारीफ की. वहीं एक यूजर ने लिखा पैसों का चक्कर बाबू भैया, वहीं तीसरे यूजर का कहना है कि पैसों के कारण क्या-क्या करना पड़ता है.