पंचायत सीजन 3 वेब सीरीज लोगों को खूब पसंद आ रही है. इस सीरीज को ओटीटी पर खूब सराहना मिली. इसमें एक-एक किरदार को लोगों ने बेहद पसंद किया. वहीं सीजन तीन के डायलॉग भी लोगों को खूब पसंद आए हैं. लोग फुलेरा गांव के सभी सदस्यों के साथ एक कनेक्शन महसूस करते हैं. सीजन 3 में एक ऐसा ही रिश्ता महसूस होता है जगमोहन के परिवार से, जिनकी अम्मा को पोते के लिए सरकारी पक्का मकान की जिद कर बैठी थीं. सीरीज में जगमोहन की पत्नी का रोल निभाने वाली कल्याणी खत्री भी लोगों का दिल जीत रही है.
कल्याणी खत्री एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बहुत सारी बातें शेयर की. इसके अलावा उन्होंने इंडस्ट्री को लेकर भी काफी शाकिंग खुलासे किए. कल्याणी ने बताया, 'इंडस्ट्री में बहुत सारे प्रोडेक्शन हाउस हैं जो जूनियर आर्टिस्ट के खाने में सोडा मिलाते हैं. चावल तक में मिला देते हैं इससे क्या होता है कि आपका पेट भर जाता है लोग कम खाते हैं. कभी-कभी आप फूड टेस्ट करेंगें तो लगेगा गले में एक जलन सी महसूस होती है. इसलिए मैं घर से टिफिन लेकर जाती हूं.
सोडा इसलिए मिलाया जाता है ताकि जो लोग ज्यादा खाना खाते हैं, उनका पेट जल्दी भर जाए. वैसे इससे नुकसान तो नहीं है. क्योंकि कई लोग खाना पचाने के लिए भी खाते हैं. वहीं कई लोगों को इससे नुकसान भी होता है. एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि कई सारे अच्छे प्रोडक्शन हाउस हैं, जो खाने में सोडा का यूज नहीं करते हैं.