करियर को लेकर बोले Junaid Khan, पिता आमिर खान के कारण मिली फिल्म
आमिर खान के बेटे जुनैद खान बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके हैं. इनकी हाल ही में नेटफ्लिक्स पर फिल्म 'महाराज' रिलीज हुई थी. इस फिल्म में इन्होंने कर्सनदास का रोल अदा किया है. फिल्म में जुनैद खान के रोल को इतना पसंद किया गया कि लोगों ने जुनैद को और फिल्म करने के लिए कहा.
आमिर खान के बेटे जुनैद खान बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके हैं. इनकी हाल ही में नेटफ्लिक्स पर फिल्म 'महाराज' रिलीज हुई थी. इस फिल्म में इन्होंने कर्सनदास का रोल अदा किया है. फिल्म में जुनैद खान के रोल को इतना पसंद किया गया कि लोगों ने जुनैद को और फिल्म करने के लिए कहा. अभी हाल ही में जुनैद खान ने अपनी फिल्म के ऑडिशन को लेकर खुलकर बात की और बताया कि इस फिल्म में उन्हें कैसे लिया गया.
एक शो के दौरान जुनैद खान ने लाल सिंह चड्ढा के ऑडिशन को लेकर कहा, 'कभी कभी कुछ सीन आपको मिलते हैं कुछ नहीं मिलते. ये सच है कि मैंने महाराज के पहले कुछ ऑडिशन दिए थे. लेकिन वो नहीं हो पाए.
जुनैद खान ने दिए थे ऑडिशन
जब मैंने लाल सिंह चड्ढा के ऑडिशन दिए तब पापा को टेस्ट काफी पसंद आया था पर फिल्म के साथ था कि आप एक नए एक्टर के साथ वो फिल्म नहीं बना पाओगे. इसीलिए मुझे इस फिल्म का ऑफर नहीं मिला. लेकिन मैं ये स्वीकार कर सकता हूं कि अगर मैं आमिर खान का बेटा न होता तो मुझे शायद महाराज नहीं मिलती.'
फिल्म महाराज की बात करें तो इस फिल्म को सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया और YRF एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया. फिल्म में जुनैद खान के अलावा, जयदीप अहलावत, शालिनी पांडे और शरवरी वाघ भी लीड रोल में दिख रहे हैं. हालांकि, जब इस फिल्म की अनाउंसमेंट हुई थी तो इसका काफी विरोध हुआ था. बहरहाल रिलीज के बाद फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार मिला और साथ ही जुनैद खान की काफी वाहवाही भी हुई.
आपको बता दें कि जुनैद खान जल्द साई पल्लवी के साथ एक फिल्म में दिखाई देने वाले हैं. शूटिंग की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई थीं.