Loveyapa Box Office Collection Day 5: वैलेंटाइन वीक पर रिलीज हुई फिल्म ‘लवयापा’ नहीं आई दर्शकों को रास, पांचवें दिन मुट्ठीभर ही कर पाई कमाई

खुशी कपूर और जुनैद खान अभिनीत फिल्म 'लवयापा' ने अपने पहले मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर सबसे खराब परफॉर्म किया है. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, रोमांटिक कॉमेडी ने पांचवें दिन टिकट खिड़की पर 50 लाख रुपये की कमाई की.

social media

Loveyapa Box Office Collection Day 5: लवयापा तमिल हिट 'लव टुडे' का हिंदी रीमेक है. वैलेंटाइन वीक पर रिलीज हुई फिल्म 'लवयापा' दर्शकों को कुछ खास रास नहीं आई है. खुशी कपूर और जुनैद खान अभिनीत फिल्म 'लवयापा' ने अपने पहले मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर सबसे खराब परफॉर्म किया है. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, रोमांटिक कॉमेडी ने पांचवें दिन टिकट खिड़की पर 50 लाख रुपये की कमाई की. इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन अब 5.60 करोड़ रुपये हो गया है. 

वैलेंटाइन वीक पर रिलीज हुई फिल्म ‘लवयापा’ नहीं आई दर्शकों को रास

लवयापा में खुशी और जुनैद के अलावा आशुतोष राणा, तनविका पार्लिकर, कीकू शारदा, देविशी मदान और ग्रुशा कपूर भी नजर आए हैं. अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2022 की तमिल हिट लव टुडे का हिंदी रीमेक है. बता दें कि 'लवयापा' एक युवा जोड़े पर केंद्रित है जिसके रिश्ते की परीक्षा लड़की के संदेहवादी पिता द्वारा की जाती है. वह अपनी बेटी खुशी कपूर और उस लड़के यानी जुनैद खान से जिसे वह पसंद करती है, शादी करने का फैसला करने से पहले 24 घंटे के लिए अपने फोन बदलने के लिए कहता है.

पांचवें दिन मुट्ठीभर ही कर पाई कमाई

6 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में 83.55 करोड़ रुपये की कमाई की है. लवयापा कथित तौर पर 60 करोड़ रुपये के बजट पर बनाई गई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने के लिए संघर्ष करती नजर आ रही है. वीकडेज में तो ‘लवयापा’ की लुटिया पूरी तरह डूब चुकी है. लवयापा के प्रीमियर से पहले करण जौहर फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए. फिल्म निर्माता-निर्माता ने इंस्टाग्राम पर अपनी समीक्षा शेयर करते हुए खुशी कपूर और जुनैद खान की सराहना की थी. 

लवयापा’ ने 1.15 करोड़ से खाता खोला था. दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 43.48 फीसदी का इजाफा देखा गया और इसने 1.65 करोड़ का कलेक्शन किया. तीसरे दिन ‘लवयापा’ की कमाई 6.06 फीसदी बढ़ी और इसने 1.75 करोड़ कमाए. चौथे दिन फिल्म के कलेक्शन में 68.57 फीसदी की गिरावट आई और इसने 55 लाख का बिजनेस किया था.