Jujutsu kaisen Chapter 236 Spoilers: क्या SUKUNA की फाइट में खत्म हो गया GOJO का चैप्टर, स्पॉलर्स ने इंटरनेट पर मचाया तूफान
Jujutsu kaisen Chapter 236 Spoilers: एनीमे लवर्स के बीच जुजुत्सु काइसन बहुत ही लोकप्रिय मांगा (कॉमिक बुक का जापानी वर्जन) है जिसके चैप्टर 236 के स्पॉलर्स रिलीज हो गये हैं और इसे लेकर फैन्स बिल्कुल भी खुश नहीं हैं.
Jujutsu kaisen Chapter 236 Spoilers: एनीमे लवर्स के बीच जुजुत्सु काइसन बहुत ही लोकप्रिय मांगा (कॉमिक बुक का जापानी वर्जन) है जो इस समय काफी हाइप पर है. जुजुत्सु काइसन के पिछले चैप्टर 236 में सुकुना की लड़ाई में सबके पसंदीदा करैक्टर गोजो ने सभी को चौंकाते हुए इस एनीमे के सबसे दमदार विलेन को धूल चटा दी और लगभग 2 महीने से चली आ रही इस फाइट पर फैन्स ने जश्न मनाया.
चैप्टर रिलीज ने सभी को किया हैरान
हालांकि जब गुरुवार को चैप्टर 236 के स्पॉलर्स सामने आये तो न सिर्फ सब हैरान रह गये बल्कि फैन्स गुस्से से भी भर गये. कुछ फैन्स ने जुजुत्सु काइजन के क्रिएटर GEGE Akutami पर भी अपनी नाराजगी जताई क्योंकि न सिर्फ इस चैप्टर ने पिछले चैप्टर के नतीजे को झुठलाया बल्कि सबके पसंदीदा कैरेक्टर गोजो के जिंदा रहने पर भी कन्फ्यूजन पैदा कर दी है.
चैप्टर 236 के स्पॉलर्स में क्या हुआ है?
चैप्टर 236 की बात करें तो इसकी शुरुआत गोजो और उसके बचपन के दोस्त गेटो के फ्लैशबैक के साथ होती है जिसमें गोजो एक एयरपोर्ट पर पहुंचता है और वहां पर गेटो उसका इंतजार करता हुआ नजर आता है. इस दौरान दोनों के बीच काफी दोस्ताना बात होती है लेकिन गोजो इससे नाराज नजर आता है.
अगले पैनल में गोजो जमीन पर पड़ा हुआ नजर आता है और उसके मुंह से खून निकल रहा है, इतना ही नहीं उसकी बॉडी के भी दो टुकड़े हो गये हैं.
क्या नहीं रहे सबके पसंदीदा गोजो सतारु
श्रापों के राजा (किंग ऑफ कर्सेज) सुकुना ने आगे बात करते हुए बताया कि गोजो काफी ताकतवर था इसमें कोई शक नहीं लेकिन महारागा ने उसी की शक्तियों को एडॉप्ट कर गोजो को स्पेस स्लैस से मारा जिसकी वजह से उसकी ये हालत हुई.
नैरेटर ने भी गोजो की मौत की पुष्टि की जिसके बाद थंडर गॉड हाजिमे काशिमो मैदान पर उतरता है और सुकुना से लड़ाई आगे बढ़ाने की तैयारी करता है. इसके साथ ही चैप्टर समाप्त हो जाता है.
चैप्टर 236 से क्यों नाराज हैं फैन्स
दरअसल पिछला चैप्टर जब खत्म हुआ था तब गोजो ने अपने पर्पल ब्लू के अटैक से महारागा को खत्म कर दिया था और सुकुना का शरीर भी आधा हो गया था. वहीं उसकी जीत की कामना कर रहे जुजुत्सु सॉर्सर्स ने गोजो को विजेता घोषित कर दिया था. हालांकि जब अगला चैप्टर रिलीज हुआ तो न सिर्फ गोजो की मौत हो गई बल्कि उसे मरता हुआ भी नहीं दिखाया गया.
फैन्स के हिसाब से ये लेजेंडरी गोजो को सही तरीके से अलविदा नहीं कहा गया है. इतना ही नहीं मांगा और एनीमे के सबसे पॉपुलर कैरेक्टर को इस तरह से ऑफ स्क्रिन मार देना फैन्स के लिए असहनीय है और सोशल मीडिया पर लोग इससे उबर नहीं पा रहे हैं.
जानें क्या है फैन्स का रिएक्शन