menu-icon
India Daily

The Diplomat Box Office Collection: शुरुआती हिट के बाद मिडवीक में आई मंदी, क्या जॉन अब्राहम की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिटने जा रही है?

फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन अब फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है. हालांकि, फिल्म के कलाकारों की अभिनय और कहानी को लेकर पॉजिटिव रिव्यूज मिल रहे हैं.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
the diplomat box office collection
Courtesy: social media

The Diplomat Box Office Collection: जब जॉन अब्राहम की फिल्म 'द डिप्लोमैट' रिलीज होने वाली थी, तो शुरुआती बॉक्स ऑफिस अनुमान फिल्म के पक्ष में नहीं थे. लेकिन इन सबको गलत साबित करते हुए फिल्म ने पहले दिन शुक्रवार को ₹4.03 करोड़ की कमाई की. फिर शनिवार और रविवार को भी फिल्म ने ₹4.65 करोड़ कमाए, जिससे डेब्यू वीकेंड का टोटल ₹12 करोड़ से ज्यादा हो गया.

सब कुछ सही चल रहा था, लेकिन असली मुश्किल सोमवार को आई, जब फिल्म की कमाई में 60% से ज्यादा गिरावट आई. पहले सोमवार को फिल्म सिर्फ ₹1.50 करोड़ ही कमा पाई, और मंगलवार को तो इससे भी बुरा हाल रहा. मंगलवार को फिल्म ने ₹1.45 करोड़ की कमाई की, जो कि एक छोटा सा 3% का गिरावट था. अब बुधवार को ₹1.40 करोड़ की कमाई के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन ₹17.65 करोड़ तक पहुंच गया.

'द डिप्लोमैट' की कहानी

 शिवम नायर द्वारा निर्देशित 'द डिप्लोमैट' एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है, जो एक भारतीय लड़की की डरावनी कहानी को दर्शाती है, जो शादी के नाम पर पाकिस्तान में फंस जाती है. लेकिन वह हार मानने वाली नहीं होती, और अपनी आज़ादी के लिए संघर्ष करती है. भारतीय राजनयिक जे.पी. सिंह उसकी मदद करने के लिए अहम भूमिका निभाते हैं. फिल्म में जॉन अब्राहम को भारतीय राजनयिक का किरदार निभाते हुए देखा गया है, जबकि सादिया खान ने उज़मा का रोल किया है, जो पहले 'शिकारा' और 'रक्षाबंधन' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.

फिल्म की रिएक्शन

जहां तक फिल्म की बॉक्स ऑफिस कमाई का सवाल है, तो फिल्म की कमाई में गिरावट आई है, लेकिन फिल्म के कलाकारों और निर्देशक की खूब तारीफ हो रही है. दर्शक और आलोचक दोनों ही जॉन अब्राहम और सादिया खान के अभिनय को सराह रहे हैं.