The Diplomat: बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम की फिल्म 'द डिप्लोमैट' दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हुई है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी बेहतरीन कलेक्शन किया है. शिवम नायर द्वारा निर्देशित यह राजनीतिक थ्रिलर एक सच्ची घटना पर आधारित है. अब हाल ही में जॉन ने अपनी फिल्म को लेकर कहा है कि उन्हें ऐसा लगता है कि 'द डिप्लोमैट' नेशनल अवार्ड जीतने की हकदार है.
'द डिप्लोमैट' है नेशनल अवार्ड जीतने की हकदार!
'द डिप्लोमैट' में जॉन अब्राहम ने एक भारतीय राजनयिक जेपी सिंह की भूमिका निभाई है, जो पाकिस्तान में फंसी एक भारतीय महिला, उज्मा अहमद को बचाने की कोशिश करता है. फिल्म को लेकर जॉन ने अपनी राय शेयर करते हुए कहा कि यह फिल्म नेशनल अवार्ड जीतने की हकदार है और इसे ज्यादा तारीफ मिलनी चाहिए.
एक इंटरव्यू में जॉन ने अपने पिछले प्रोडक्शन की फिल्मों जैसे कि 'विक्की डोनर' और 'मद्रास कैफे' के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि 'द डिप्लोमैट' नेशनल अवार्ड जीतने की ज्यादा हकदार है. उन्होंने कहा 'मुझे लगता है कि यह फिल्म बाकी फिल्मों के साथ-साथ इस अवार्ड के काबिल है. इस सम्मान के लिए फिल्म को नॉमिनेट होना चाहिए और मैं इसे पूरी तरह से यकीन के साथ कहता हूं.'
जॉन ने आगे कहा कि 'द डिप्लोमैट' एक बहुत ही बेहतरीन फिल्म है और यह भारत के लिए बेहद खास है. बता दें कि यह फिल्म 14 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसके साथ ही रितेश शाह द्वारा लिखित इस फिल्म में शारिब हाशमी, कुमुद मिश्रा और जगजीत संधू भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. संगीत का काम मनन भारद्वाज और अनुराग सैकिया ने किया है, जबकि गाने के बोल मनोज मुंतशिर और कौसर मुनीर ने लिखे हैं. थियेटर रन के बाद फिल्म नेटफ्लिक्स पर ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम होगी, हालांकि इसकी रिलीज डेट का अभी खुलासा नहीं किया गया है.