'JNU: जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी' लाल सलाम से लेकर आजादी तक, ये फिल्म नहीं बवाल है, ट्रेलर ने ही कर दिया इशारा!
JNU Trailer Out: हाल ही में बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक और विवादित फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इस फिल्म का नाम 'जेएनयू: जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी' है. बता दें, सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को मंजूर दे दी है जिसके बाद अब यह जून में रिलीज होने वाली है. फिल्म में उर्वशी रौतेला, सिद्धार्थ बोडके, रवि किशन, विजय राज और कई अन्य स्टार्स नजर आने वाले हैं.
JNU Trailer: बॉलीवुड में कई विवादित फिल्म बनी है. फिल्म 'हमारे बारह' के बाद अब विवादित फिल्म 'जेएनयू: जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी' सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. इस में कॉलेज स्टूडेंट्स का राजनीतिक चेहरा दिखाया जाएगा. बता दें, फिल्म ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसके बाद यह फिल्म खूब चर्चा में बनी हुई है. इस फिल्म में उर्वशी रौतेला, सिद्धार्थ बोडके, रवि किशन, पीयूष मिश्रा, विजय राज, रश्मि देसाई, सोनाली सहगल और कई अन्य स्टार्स नजर आएंगे.
ट्रेलर में राजनीतिक लड़ाई, विचारों के मतभेद और दंगें देखे जा सकते हैं. फिल्म में यूनिवर्सिटी में रिजर्वेशन या मनचाहे काम करने का छात्र हर चीज पर सवाल उठाते हुए नजर आ रहे हैं, ट्रेलर देखने के बाद लोगें के मन में फिल्म देखने की दिलचस्पी पैदा हो गई है. ट्रेलर में यह भी दिखाया गया है कि किस तरह कॉलेज कैंपस में मार्क्सवादी विचारधारा हावी है.
कौन निभा रहा हैं सौरभ का किरदार?
ट्रेलर में कई ऐसे डायलॉग है जिससे फिल्म और दिलचस्प बन गई है. यूनिवर्सिटी में अंदर लेफ्टिस्ट विचारधारा को चुनौती के बीच सौरभ और ऋचा के प्यार के बारे में भी दिखाया है. जो आगे जाकर उसकी जीवन साथी और ताकत बन जाती है. बता दें, एक्टर सिद्धार्थ बोडके सौरभ का किरदार निभा रहे हैं. ट्रेलर के अनुसार, स्टूडेंट्स की राजनीति में बढ़ते हुए और चुनाव जीतते हुए सौरभ वामपंथी छात्रों द्वारा प्रचारित राष्ट्र-विरोधी एजेंडे का विरोध करते हैं.
लोगों का रिएक्शन
फिल्म 'जेएनयू: जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी' सिनेमाघरों में जून में रिलीज हो सकती है. सेंसर बोर्ड की तरफ से फिल्म 'जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी' को मंजूरी मिल गई है. कुछ समय पहले मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज किया था. लेकिन अब ट्रेलर देखने के बाद कई लोग इसे प्रोपेगेंडा का नाम दे रहे हैं. वहीं कुछ फिल्म की कहानी को लेकर नाराज हैं तो कुछ को स्टार कास्ट कहानी जबरदस्त लगी है. अब यह देखना होगी कि बॉक्स ऑफिस पर सफल होती है या नहीं.