The Father: एक्टर जिमी शेरगिल पॉपुलर स्कैंडिनेवियाई नाटक द फादर के फिल्मी वर्जन में अहम किरदार निभाएंगे. द फादर स्वीडिश राइटर अगस्त स्ट्रिंडबर्ग की 1887 में लिखा हुआ एक प्ले है. बता दें की द फादर को प्रेम प्रकाश मोदी डायरेक्ट करेंगे. इसके स्क्रीन प्ले राइटर राकेश त्रिपाठी हैं और प्रोड्यूसर संदीप चावला हैं. अपनी फिल्मों की कहानी के लिए पहचान बनाने वाले डायरेक्टर प्रेम प्रकाश मोदी ने इंडिया डेली के साथ खुलकर बातचीत में इस फिल्म से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए हैं.
बता दें की 'द फादर' एक ऐसे जोड़े की कहानी है जो अपने बच्चों की कस्टडी के लिए आपस में लड़ते हैं. फिल्म में अहम किरदार निभा रहे जिमी शेरगिल के बारे में बात करते हुए डायरेक्टर प्रेम मोदी ने कहा कि उनमें वह सभी गुण देखे हैं जो एक डायरेक्टर अपने एक्टर में देखता है. जिमी की पापुलैरिटी और उन्हें कई सालों से अलग-अलग किरदार निभाने का अनुभव उन्हें इस किरदार के लिए एक परफेक्ट बनाता है. इसके अलावा जिमी शेरगिल एक शक्तिशाली एक्टर हैं उनमें रियलिस्टिक फिल्म निभाने की सारी खूबी है. डायरेक्टर ने बताया की 'द फादर' में पिता के किरदार में कई शेड्स हैं. और जिमी को अलग-अलग उम्र के हिसाब से भी किरदार में ढलना होगा, जिस पैरामीटर में वह पूरी तरह से फिट बैठते हैं.
इस फिल्म में जिमी शेरगिल के अलावा दिव्या दत्त, हर्ष छाया, राजेश जैश के साथ-साथ जरीना वहाब भी अहम किरदार निभा रही हैं.
अगस्त स्टेनबर्ग का लिखा हुआ यह नाटक 'द फादर' एक पति और पत्नी के बीच होने वाली समस्या की कहानी है. इस फिल्म की कहानी के बारे में बात करते हुए डायरेक्टर ने बताया कि ये फिल्म तुम और मैं, यानी कभी 'हम' नहीं हो सके पति-पत्नी पर आधारित है. इस फिल्म में दोनों पति-पत्नी कभी एक नहीं हो पाते हैं और दोनों ही अपने अहंकार की वजह से अपने बच्चें की लाइफ को मुश्किल में डाल देते हैं.
मोदी और टीम फिलहाल लोकेशन की रेकी कर रहे हैं, जिसमें उत्तराखंड के मैदानी और पहाड़ी इलाके शामिल हैं. फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होगी और सितंबर-अक्टूबर तक पूरी होने की उम्मीद है.