menu-icon
India Daily

Jewel Thief Teaser Out: अब खुद चोर बनते नजर आएंगे सैफ अली खान, एक्टर की फिल्म 'ज्वेल थीफ' का टीजर आउट

जयदीप और सैफ की फिल्म के इस कुछ सेकेंड के टीजर में ही अंदाजा लग गया है कि फिल्म में हैरतअंगेज एक्शन, हैरान करने वाले ट्विस्ट और रोंगटे खड़े कर देने वाला थ्रिल देखने को मिलने वाला है. बता दें कि नेटफ्लिक्स ने आज अपनी अपकमिंग सीरीज और फिल्मों से जुड़े इवेंट में कई फिल्मों का टीजर रिलीज किया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Jewel Thief Teaser Out
Courtesy: social media

Jewel Thief Teaser Out: सैफ अली खान और जयदीप अहलावत की फिल्म ज्वेल थीफ - द हीस्ट बिगिन्स का आज टीजर रिलीज हो गया है. इसमें सैफ चोर का किरदार निभाते हुए नजर आने वाले है. रिलीज हुए टीजर में दुनिया के सबसे अनोखे हीरे द रेड सन को चुराने की कहानी दिखाई गई है. जिसे चुराने के लिए जयदीप और सैफ के कैरेक्टर के बीच घमासान होता दिख रहा है. टीजर में दिखाया गया है कि दोनों प्लानिंग करके इस हीरे को चुराना चाहते हैं. 

अब खुद चोर बनते नजर आएंगे सैफ अली खान

जयदीप और सैफ की फिल्म के इस कुछ सेकेंड के टीजर में ही अंदाजा लग गया है कि फिल्म में हैरतअंगेज एक्शन, हैरान करने वाले ट्विस्ट और रोंगटे खड़े कर देने वाला थ्रिल देखने को मिलने वाला है. बता दें कि नेटफ्लिक्स ने आज अपनी अपकमिंग सीरीज और फिल्मों से जुड़े इवेंट में कई फिल्मों का टीजर रिलीज किया है. इनमें से सैफ अली खान और जयदीप अहलावत वाला वीडियो खास है. 

ज्वेल थीफ़ - द हीस्ट बिगिन्स के टीज़र को रिलीज मुंबई में आयोजित नेक्स्ट ऑन नेटफ्लिक्स इवेंट में किया गया. फिल्म में कुणाल कपूर, निकिता दत्ता और गगन अरोड़ा के साथ जयदीप अहलावत भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. यह फिल्म निर्देशक-निर्माता सिद्धार्थ आनंद की ओटीटी पर शुरुआत है और इसका निर्देशन भी रॉबी ग्रेवाल ने किया है.

 'ज्वेल थीफ' का टीजर आउट

टीज़र की शुरुआत सैफ अली खान के रोमांच और चुनौती की यात्रा पर निकलने के लिए तैयार होने के एक रोमांचक शॉट से होती है. फिर हमें जयदीप अहलावत से मिलवाया जाता है, जो डकैती में सैफ के साथ साझेदारी कर रहा है. जयदीप बताते हैं कि सैफ को 'रेड सन' चुराने की जरूरत क्यों है. इसके बाद सैफ 500 करोड़ रुपये के गहने चुराने के लिए कई भेष बदलते हैं.

सैफ बदलेंगे अपने कई भेष

 लेज़र किरणों और विस्फोटों से लेकर मुट्ठियों की लड़ाई और पीछा करने के दृश्यों तक, नेटफ्लिक्स की फिल्म का सारांश पढ़ता है, “एक शक्तिशाली अपराधी दुनिया के सबसे मायावी हीरे - द अफ्रीकन रेड सन को चुराने के लिए एक आभूषण चोर को काम पर रखता है. उसकी पूरी तरह से डकैती फिर एक जंगली मोड़ ले लेती है. इस उच्च-दांव वाली दौड़ में मोड़ और गठजोड़ सामने आते हैं, जो इसे धोखे और विश्वासघात का एक घातक खेल बनाते है."