menu-icon
India Daily

Jaya Bachchan Viral Video: जया बच्चन ने क्यों इस महिला पर उतारा अपना गुस्सा, भड़कते हुए वायरल हुआ वीडियो

बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन शुरुआत से ही अपने रवैये के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी एक फेमस फैन पर नाराज और भड़कती हुई दिखाई दे रही हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Jaya Bachchan Viral Video
Courtesy: Social Media

Jaya Bachchan Viral Video: बी टाउन की दिग्गज एक्ट्रेस और सांसद जया बच्चन ने रविवार को एक्टर मनोज कुमार की प्रार्थना सभा में एक महिला को धक्का दिया. जब महिला ने उन्हें हाथ मिलाने की कोशिश की तो एक्ट्रेस ने हाथ झटक कर साइड कर दिया. घटना का एक वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो गया है, जिसमें दिग्गज एक्ट्रेस महिला का मनोरंजन करने के मूड में नहीं दिख रही हैं.

वीडियो में जया को प्रार्थना सभा स्थल के दरवाजे पर इंतजार करते हुए देखा जा सकता है, तभी पीछे से एक महिला उनके पास आती है और पूछती है कि क्या वह उनसे हाथ मिला सकती हैं, और इस दौरान उनके पति ने अपने मोबाइल फोन पर यह वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. हालांकि, जया हैरान रह गईं और कैमरा देखते ही अपना आपा खो बैठीं.

महिला पर क्यों भड़कीं जया बच्चन

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में जया बच्चन उस महिला का हाथ हटाती और जोड़े पर भड़कती नजर आईं, जिसके बाद महिला ने माफी मांगी और अपने पति के साथ चली गईं. हालांकि, इस घटना से जया काफी नाराज हो गईं. इससे पहले भी जया मीडिया और पैपराजी को उनकी तस्वीरें खींचने पर अपना आपा खोती नजर आई हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि उन्हें पैपराजी संस्कृति से नफरत है और वे सिर्फ़ तभी तस्वीरें खिंचवाना पसंद करती हैं जब कोई इवेंट इसकी मांग करता है. 

मनोज कुमार के अंतिम संस्कार में पहुंचा बॉलीवुड

इस बीच, दिग्गज एक्ट्रेस मनोज कुमार का शुक्रवार (5 अप्रैल) की सुबह मुंबई में निधन हो गया, जिससे पूरा देश शोक में डूब गया. शनिवार की सुबह राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया और उनके अंतिम संस्कार में अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, सलीम खान, अरबाज खान और अन्य लोग शामिल हुए.

रविवार को मुंबई के जेडब्ल्यू मैरियट होटल में कुमार की प्रार्थना सभा आयोजित की गई, और इसमें शामिल होने वालों में जया, आमिर खान, फरहान अख्तर, ईशा देओल, रंजीत, सुभाष घई, प्रेम चोपड़ा, डेविड धवन और कई दिग्गज शामिल हुए.