ससुराल वालों के साथ कैसा था Jaya Bachchan का रिश्ता? अमर सिंह के दावों ने खोलीं बच्चन परिवार की पोल

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन को हमेशा से ही बी टाउन के पावर कपल के तौर पर जाना जाता है. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि बच्चन परिवार के घर का माहौल कैसा रहता है. हाल ही में हमारे हाथ एक ऐसा वीडियो लगा है जिसमें बच्चन परिवार का करीबी दोस्त अमर सिंह ने मीडिया में बच्चन परिवार के बारे में कई ऐसे खुलासे किए जिसे सुन हर किसी के होश उड़ गए.

Social Media
Babli Rautela

Jaya Bachchan: अमिताभ बच्चन और जया बच्चन को हमेशा से ही बी टाउन के पावर कपल के तौर पर जाना जाता है. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि बच्चन परिवार भी किसी आम परिवार से कम नहीं हैं. एक समय था जब बच्चन परिवार दिवंगत राजनेता अमर सिंह के बेहद करीब था. दरअसल, दोनों परिवार आपस में एक प्यारा रिश्ता साझा करते थे. लेकिन आपस में हुए किसी झगड़े के बाद चीजें इतनी खराब हो गईं कि अमर सिंह ने मीडिया में बच्चन परिवार के बारे में कई ऐसे खुलासे किए जिसे सुन हर किसी के होश उड़ गए.

अमर सिंह ने खोली जया बच्चन की पोल

मीडिया के साथ अपने एक इंटरव्यू में दिवंगत अमर सिंह ने जया बच्चन के अपने ससुराल वालों के साथ व्यवहार को लेकर कुछ चौंकाने वाले दावे किए थे. बता दें की यह इंटरव्यू आठ साल पहले दिया गया था. जिसमें सिंह ने कहा कि जया का अमिताभ के माता-पिता के साथ रिश्ता तनावपूर्ण था. यह चौंकाने वाली बात थी क्योंकि अमिताभ ने कभी भी जया के लिए कोई कड़वाहट नहीं जताई. राजनेता ने दावा किया कि जया तेजी बच्चन और हरिवंश राय बच्चन के साथ बुरा व्यवहार करती थीं.

यहीं एक वजह थी की ससुराल वाले अलग घर में रहते थे. पहले वे दिल्ली में अपने घर पर रहते थे, लेकिन जब हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन की तबीयत खराब हुई, तो वे अमिताभ के बंगले में शिफ्ट हो गए. हालांकि, घर में उनके तनावपूर्ण रिश्तों के कारण अमिताभ और जया अलग-अलग घरों में रहते थे. अमिताभ अपने माता-पिता के साथ दूसरे बंगले में शिफ्ट हो गए, और जया जलसा में रहने लगी.

जया बच्चन ने अपने ससुर पर किया था कमेंट

इससे पहले, एक सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था, जिसमें जया बच्चन ने अपने ससुर हरिवंश राय बच्चन के बारे में एक चौंकाने वाली टिप्पणी की थी. यह क्लिप जानें माने कवि और अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन के 80वें जन्मदिन समारोह की है.

वीडियो में तेजी बच्चन, अमिताभ बच्चन, हरिवंश राय बच्चन और जया बच्चन दिखाई दे रहें थे. सुपरस्टार अमिताभ उम्र के बारे में तुकबंदी करते हुए चर्चा करते हुए देखे गए और उनसे पूछा कि 80 साल की उम्र में वे क्या कहेंगे. इस पर हरिवंश राय बच्चन ने कहा. "आसी में लपसी."

वीडियो के आखिर में जया बच्चन ने बीच में आकर पूछा कि जब वे 100 साल के हो जाएंगे तो उन्हें क्या कहना चाहिए और फिर एक्ट्रेस ने कहा कि वे बोल नहीं पाएंगे, तो हम बोलेंगे ना."