'कौन देखेगा ऐसी फिल्में...', अक्षय कुमार की किस फिल्म पर जया बच्चन ने की सख्त टिप्पणी?

जया बच्चन अक्सर अपने विवादित बयान से चर्चा में आ जाती है. हाल ही में एक्ट्रेस और पॉलिटिशयन जया बच्चन ने अक्षय कुमार की एक फिल्म को फ्लॉप करार दिया. यहां तक की पिक्चर के टाइटल का मजाक उड़ाते हुए यह कह दिया कि ऐसी फिल्में कौन ही देखने जाएगा.

social media

Toilet: Ek Prem Katha: जया बच्चन अक्सर अपने विवादित बयान से चर्चा में आ जाती है. हाल ही में एक्ट्रेस और पॉलिटिशयन जया बच्चन ने अक्षय कुमार की एक फिल्म को फ्लॉप करार दिया. यहां तक की पिक्चर के टाइटल का मजाक उड़ाते हुए यह कह दिया कि ऐसी फिल्में कौन ही देखने जाएगा. 

अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' को जया ने बताया फ्लॉप

हाल ही में एक कॉन्क्लेव में जया बच्चन ने अक्षय की फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' को लेकर कहा कि "फिल्म का टाइटल देखिए, मैं ऐसे नाम वाली फिल्म कभी नहीं देखूंगी. ये, कोई नाम है?" फिर जया ने लोगों से पूछा कि क्या वे ऐसे नाम की फिल्म देख सकते हैं. जब सिर्फ कुछ लोगों के ही हाथ उठे, तो उन्होंने मजाक में कहा, "इतने सारे लोगों में से मुश्किल से चार लोग ही फिल्म देखना चाहते हैं. यह बहुत दुखद है. फिर तो फिल्म फ्लॉप है."

अक्षय कुमार की 2017 में रिलीज़ हुई 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. श्री नारायण सिंह द्वारा निर्देशित इस फिल्म में भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में थीं. फिल्म प्रेमियों ने फिल्म को खूब पसंद किया, लेकिन ऐसा लग रहा है कि जया बच्चन को यह प्रोजेक्ट पसंद नहीं आया.