अमिताभ नहीं बल्कि इस एक्टर की दीवानी थीं जया बच्चन, उनसे मिलते ही काफी घबरा गईं थीं मिसेज बच्चन

जया बच्चन के दिल में अमिताभ बच्चन के लिए काफी प्यार है जो कि अक्सर उनकी बातों में दिख ही जाता है. जया बच्चन और अमिताभ बच्चन की शादी को काफी साल हो गए हैं और दोनों के अब दो बच्चे भी है लेकिन क्या आप जानते हैं कि जया को अमिताभ बच्चन नहीं बल्कि इस स्टार पर क्रश था.

X
India Daily Live

जया बच्चन बॉलीवुड की वो हसीना है जो अक्सर इवेंट, एयरपोर्ट पर पैपराजी पर गुस्सा करती दिखाई देती हैं. एक्ट्रेस हमेशा से हर बात पर वोकल रही हैं. जया बच्चन अपने इसी अंदाज को लेकर खूब चर्चा में रहती हैं. हालांकि, पति अमिताभ बच्चन के लिए जया का प्यार अक्सर दिख ही जाता है. जया बच्चन और अमिताभ बच्चन की शादी को काफी साल हो गए हैं और दोनों के अब दो बच्चे भी है लेकिन क्या आप जानते हैं कि जया को अमिताभ बच्चन नहीं बल्कि इस स्टार पर क्रश था.

जंजीर फिल्म के दौरान ही जया और अमिताभ बच्चन की शादी हो गई थी. जया अमिताभ बच्चन से बहुत प्यार करती थीं लेकिन जया का बॉलीवुड के एक स्टार पर क्रश था जिसके बारे में खुद अदाकारा ने खुलासा किया.

इस एक्टर पर था जया को क्रश

हेमा मालिनी जया बच्चन के साथ कॉफी विद करण में गईं थीं. जहां खुद एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उनको धर्मेंद्र पर क्रश था और वो शोले में बसंती का रोल निभाना चाहती थीं. धर्मेंद्र के बारे में बात करते हुए जया ने कहा कि वह ग्रीक के गॉड है. जया ने कहा- मुझे बसंती का रोल निभाना चाहिए था क्योंकि मैं धर्मेंद्र से प्यार करती थी. मैंने जब उनको पहली बार देखा था तो मैं बहुत नर्वस थी. मुझे नहीं पता था कि क्या करना है. मुझे नहीं पता था कि मैं कैसे रिएक्ट करूं लेकिन मुझे आज भी याद है कि उस दौरान उन्होंने व्हाइट कलर की पैंट शर्ट पहन रखी थी जिसमें वह ग्रीक के गॉड की तरह दिख रहे थे.

आपको बता दें कि जया बच्चन ने शोले फिल्म में राधा का रोल निभाया था और इसमें अमिताभ बच्चन के साथ इनकी जोड़ी बनी थीं. वहीं हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की जोड़ी दिखाई गई थी.