नई दिल्ली: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ इन दिनों थिएटर पर धूम मचा रही है. फिल्म को रिलीज हुए काफी दिन हो गए हैं लेकिन फिर भी फिल्म कमाल कर रही है और हर दिन एक रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म ने पहले दिन 75 करोड़ की कमाई कर सबसे बड़ी ओपनर होने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया था. फिल्म उसके बाद से शानदार कलेक्शन करती जा रही है. फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. ऐसे में जानते हैं कि फिल्म ‘जवान’ ने रिलीज के 14वें दिन यानी दूसरे बुधवार को कितना कलेक्शन किया है?
दरअसल, शाहरुख खान की फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. रिलीज के बाद से ही फिल्म धुआंधार कलेक्शन कर रही है. फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. आपको बता दें कि फिल्म को रिलीज हुए 14 दिन हो गए है. ऐसे में फिल्म के 13वें दिन के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 13वें दिन 500 करोड़ का आकड़ा पार करके एक आयाम कायम कर दिया है. अब इस कमाई के बाद शाहरुख खान ने खुद अपनी फिल्म पठान, केजीएफ-2 और गदर-2 जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.
खबरों की मानें तो शाहरुख खान की फिल्म जवान ने 14वें दिन 10 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. ऐसे में एक अच्छा रिकॉर्ड है जो कि किंग खान ने बनाया है. इसी हिसाब से जवान की 14 दिन की कुल कमाई 518.28 करोड़ रुपये हो गई है. सनी देओल की फिल्म गदर-2 की बात करें तो फिल्म ने 41 दिन में 521.15 करोड़ रुपये की कुल कमाई की है. ऐसे में जवान अपने 15वें दिन के कलेक्शन के बाद गदर-2 का भी पछाड़ देगा. इस साल शाहरुख खान ने दो सुपरहिट फिल्में दी है जो कि पठान और जवान हैं.