menu-icon
India Daily

Aamir Khan Film Lagaan: जब जावेद अख्तर ने आमिर खान की फिल्म 'लगान' को बता दिया था फ्लॉप, बिग बी थे वजह?

फिल्म के कई हिट गाने लिखने वाले जावेद अख्तर ने आमिर खान को बताया कि खेल पर आधारित फिल्में अच्छा परफॉर्म नहीं करतीं और लगान में एक लंबा क्रिकेट दृश्य है तथा फिल्म में मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने आवाज दी है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Aamir Khan Film Lagaan
Courtesy: social media

Aamir Khan Film Lagaan: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान, जो अपनी फिल्मों के मामले में जोखिम उठाने के लिए जाने जाते हैं, कहते हैं कि 2001 में आई उनकी पीरियड ड्रामा लगान को बनाना डरावना था क्योंकि उनके आसपास के लोगों, जिनमें पटकथा लेखक जावेद अख्तर भी शामिल थे, ने उन्हें चेतावनी दी थी कि यह बॉक्स ऑफिस पर असफल हो सकती है.

जब जावेद अख्तर ने आमिर खान की फिल्म 'लगान' को बता दिया था फ्लॉप

पीरियड ड्रामा, जो एक ग्रामीण के इर्द-गिर्द घूमता है, जो तिगुना टैक्स देने से बचने के लिए क्रिकेट के खेल में अंग्रेजों को हराने के लिए एक असंगठित टीम बनाता है, ने ऑस्कर नामांकन अर्जित किया. शुक्रवार को एक कॉन्क्लेव में बोलते हुए, अभिनेता ने उस समय को याद किया जब निर्देशक आशुतोष गोवारिकर ने उन्हें इस फ़िल्म के लिए संपर्क किया था. उन्होंने कहा, "यह फ़िल्म बनाना बहुत ही डरावना था. हर कोई डरा हुआ था. जावेद सर ने कहा था कि फ़िल्म एक दिन भी नहीं चलेगी."

बिग बी थे वजह? 

फिल्म के कई हिट गाने लिखने वाले अख्तर ने खान को बताया कि खेलों पर आधारित फिल्में अच्छा प्रदर्शन नहीं करतीं और लगान में एक लंबा क्रिकेट दृश्य है तथा फिल्म में मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने आवाज दी है. अख्तर ने कहा कि अमिताभ बच्चन की आवाज़ वाली फ़िल्में बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं करतीं, यह एक ऐसा तथ्य है जिसे महानायक ने ख़ान को भी बताया. 

फिल्म ने उम्मीद से बढ़कर किया कलेक्शन

उन्होंने कहा, 'ठीक है आमिर, मैं कथावाचक बन जाऊंगा लेकिन जिन भी फ़िल्मों में मैंने कथावाचक का काम किया है, वे फ़िल्में कभी नहीं चलीं.' लेकिन सभी को आश्चर्य हुआ कि 2001 की यह फिल्म न केवल बॉक्स ऑफिस पर उनकी उम्मीदों से बढ़कर रही, बल्कि इसने लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में 'बेस्ट फिल्म ऑडियंस' का पुरस्कार भी जीता. बाद में, यह अकादमी पुरस्कार नामांकन में शीर्ष पांच फिल्मों में शामिल हुई, जहां नो मैन्स लैंड ने शीर्ष पुरस्कार जीता.

आमिर खान ने कहा कि उनके और गोवारिकर के बीच एक मजाक चलता रहता था, जो वास्तव में फिल्म के एक संवाद से प्रेरित था. उस दृश्य में, उनका किरदार, एक मंदिर में संदेह से ग्रसित होकर कहता है, "हमने कोई गलती की?" खान ने कहा, "आशु और मैं, हम हर बार इस लाइन का आदान-प्रदान करते थे. आप सभी सोचते हैं कि मैं जोखिम उठाता हूं और मैं बहुत बहादुर व्यक्ति हूं. मैं जोखिम उठाता हूं लेकिन मैं उतना ही डरा हुआ भी हूं और मैं उस डर को अपना मार्गदर्शक बनाता हूं."