Champions Trophy 2025

'तुम क्या जानो देश प्रेम क्या होता है...' जावेद अख्तर ने भारत की जीत पर पोस्ट को लेकर ट्रोल करने वाले यूजर्स की लगाई क्लास

मशहूर लेखक जावेद अख्तर ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान पर जीत के बाद टीम इंडिया और विराट कोहली को दिए अपने बधाई संदेश पर ट्रोल करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है.

social media

Javed Akhtar Tweet: बॉलीवुड के मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने रविवार को दो एक्स यूजर्स की क्लास लगाई, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी मैच में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली और टीम इंडिया की जीत के बारे में एक पोस्ट करने के लिए उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की थी.

'तुम क्या जानो देश प्रेम क्या होता है...' 

जावेद अख्तर ने रविवार को दो ट्रोल्स की क्लास लगाई जिन्होंने क्रिकेटर विराट कोहली की सराहना करने वाले उनके पोस्ट पर सांप्रदायिक टिप्पणी की थी. सोशल मीडिया पर ट्रोल्स को अपनी साहसिक प्रतिक्रिया के लिए जाने जाने वाले अख्तर ने चैंपियंस ट्रॉफी मैच के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत के संबंध में एक्स पर एक नोट लिखा. हालांकि, एक एक्स यूजर ने कमेंट्स में उनका मजाक उड़ाने की कोशिश की।.

जावेद अख्तर ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, 'विराट कोहली, जिंदाबाद, हमें तुम पर बहुत गर्व है.' इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'जावेद, बाबर के बाप कोहली हैं, बोलो जय श्री राम.' यूजर के इस कमेंट से जावेद अख्तर आगबबूला हो गए. यूजर की इस हरकत पर गीतकार ने जवाब देते हुए लिखा, 'मैं तो सिर्फ यही कहूंगा कि तुम एक नीच इंसान हो और नीच ही मरोगे. तुम क्या जानो देश प्रेम क्या होता है.'

'तुम्हारी रगों में अंग्रेजों के नौकरों का खून है'

इसके बाद से ही जावेद का ये पोस्ट वायरल हो गया है. उन्होंने एक अन्य ट्रोल को जवाब दिया, जिसने लिखा, 'आज सूरज कहां से निकला.', जावेद अख्तर ने जवाब में लिखा "बेटा जब तुम्हारे बाप दादा अंग्रेज के जूते चाट रहे थे तब मेरे आजादी के लिए जय और काला पानी में थे. मेरी रगों में देश प्रेम का खून है और तुम्हारी रगों में अंग्रेजों के नौकरों का खून है. इस अंतर को भूलो नहीं, मेरे पूर्वज अंग्रेजों के जूते चाट रहे थे, मेरे पूर्वज उनसे पूरी ताकत से लड़ रहे थे. मेरी रगों में स्वतंत्रता सेनानियों का खून बह रहा है और आपकी रगों में ब्रिटिश नौकरों का खून बह रहा है.''

पाकिस्तान के खिलाफ छह विकेट से जीता भारत

बताते चलें कि जावेद अख्तर को आस्था और राजनीति के बारे में उनकी समझ के लिए अक्सर ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है. इस बीच भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच छह विकेट से जीत लिया, जिसमें विराट कोहली ने शतक लगाया और एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 14,000 रन तक पहुंच गए. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में यह कोहली का पहला शतक था.