Javed Akhtar: मशहूर गीतकार जावेद अख्तर को हाल ही में एक पाकिस्तानी सिंगर की आवाज इतनी पसंद आई कि उन्होंने उनसे संपर्क करने के लिए इंटरनेट से मदद मांगी. अख्तर को यह सिंगर इतना बेहतरीन लगा कि उन्होंने उसे अपने लिए कुछ गाने रिकॉर्ड करने का अनुरोध किया है.
जावेद अख्तर ने X पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, 'अभी अभी मैंने यूट्यूब पर एक सज्जन मुअज्जम साहब को 'ये नैन डरे डरे' गाते हुए सुना. क्या वे मुझसे संपर्क कर सकते हैं? अगर वे हमारे लिए कुछ गाने गाते हैं तो मैं आभारी रहूंगा.'
जैसे ही जावेद अख्तर ने पोस्ट शेयर की उनकी पोस्ट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और इंटरनेट पर हर तरफ हलचल मच गई और यूजर्स ने गायक तक यह संदेश पहुंचाने की कोशिश शुरू कर दी.
जिन सिंगर की आवाज जावेद अख्तर को इतनी पसंद आई, वे मुअज्जम अली खान हैं. वे एक प्रसिद्ध पाकिस्तानी गायक हैं जो अपने क्लासिकल और गजल गायन के लिए जाने जाते हैं. उनकी आवाज की तुलना अक्सर दिग्गज सिंगर जगजीत सिंह से की जाती है. वे इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर कई पुराने हिट गानों को अपने अंदाज में गाते हैं और साझा करते हैं. हाल ही में उन्होंने हेमंत कुमार के पॉपुलर गाने 'ये नयन डरे डरे' को गाया था, जिसे सुनकर जावेद अख्तर प्रभावित हुए.
सोशल मीडिया पर फैन्स का रिएक्शन
जब जावेद अख्तर ने मुअज्जम अली खान से संपर्क करने की इच्छा जताई, तो सोशल मीडिया यूजर्स ने तुरंत इस पर रिएक्ट करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने मुअज्जम अली खान को टैग करते हुए लिखा, 'मुअज्जम साहब, जावेद अख्तर साहब ने आपका गाना सुना और वे आपसे कुछ गाने गवाने में रुचि रखते हैं! यह एक बेहतरीन अवसर है, कृपया जल्द से जल्द उनसे संपर्क करें.' इसके बाद से ही मुअज्जम के फैंस में उत्सुकता बढ़ गई है कि क्या यह कोलैबोरेशन आगे बढ़ेगा.
मुअज्जम अली खान सिर्फ एक गायक ही नहीं, बल्कि एक एक्टर भी हैं. वे कई पाकिस्तानी टेलीविजन धारावाहिकों में भी काम कर चुके हैं.