Jasleen Royal: 'रांझा', 'हीरिए', 'खो गए हम कहां' और 'संग रहियो' जैसे सुपरहिट गानों से पहचान बनाने वाली सिंगर जसलीन रॉयल ने 'कोल्डप्ले कॉन्सर्ट' के दौरान का किस्सा शेयर किया है. जसलीन ने इस साल जनवरी में मुंबई के डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में हुए 'कोल्डप्ले कॉन्सर्ट' में ओपनिंग परफॉर्मेंस दी थी. इस परफॉर्मेंस के बाद जसलीन सोशल मीडिया पर जमकर ट्रॉल हुई थी. कई लोगों ने उन्हें 'खराब' और 'बेसुरा' करार दिया था. अब महीनों बाद, जसलीन ने अपनी ट्रोलिंग पर चुप्पी तोड़ी है. इसके साथ जसलीन ने इंस्ट्राग्राम पर एक भावुक करने वाला पोस्ट भी शेयर किया.
रविवार को जसलीन ने अपने यूट्यूब चैनल पर 'डेयर टू ड्रीम' नाम से एक वीडियो शेयर किया. इसमें कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के दौरान उनकी ओपनिंग परफॉर्मेंस की झलक के साथ-साथ सोशल मीडिया पर मिली आलोचनाओं को भी दिखाया गया. एक भावुक पल में जसलीन ने अपनी टीम से कहा, "इन-ईयर्स फट क्यों रहे थे मेरे?" इसके जरिये जसलीन कहना चाहती थी की पहले दिन तकनीकी खामियों ने उन्हें परेशान किया था.
टीम ने मांगी माफी
टीम के एक सदस्य ने जवाब दिया, "वह रचनात्मक हिस्सा मैं आप पर छोड़ता हूं। तकनीकी हिस्से पर हमें हमें खेद है।" जसलीन ने आगे कहा, "एक निश्चित बिंदु के बाद, मुझे ऐसा लगा कि घर जाने का समय हो गया है. बहुत दबाव है. मैं मर जाउंगी. मैं कसम खाती हूं कि मैं मर जाऊंगी.' बाद में दर्शकों से उन्होंने कहा, "मैं घबरा गई थी, मुझपर बहुत दबाव था.' लेकिन मुझ पर विश्वास रखने के लिए शुक्रिया।'
आत्मविश्वास पर सवाल
जसलीन ने बताया कि वह नहीं चाहती थीं कि लोग उनकी काबिलियत पर सवाल उठाएं. उन्होंने कहा, "मैंने खुद ही संगीत सीखा है. मुझे पता है कि मैं पूरा नहीं हूं. मैं हर दिन सीखती हूं. मैं हर दिन खुद को बेहतर करने की कोशिश करती हूं. लेकिन मैं एक शानदार शो देना चाहती हूं ताकि लोग खुश हों. मैं चाहती हूं कि मेरा प्रयास ऐसा हो कि लोग कहें कि भारत से चुना गया यह ओपनिंग एक्ट बेहतरीन था. यही दबाव मैं ले रही हूं."