menu-icon
India Daily

RCB vs RR का मैच देखने पहुंची जाह्नवी और ओरी पर लोगों ने फेंके फोन, देखते ही दंग रह गईं एक्ट्रेस

जाह्नवी कपूर इस दौरान RCB को सपोर्ट करने पहुंची थीं लेकिन उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसको उन्होंने कभी इमेजिन नहीं किया होगा.

auth-image
Edited By: India Daily Live
janhvi kapoor

Janhvi Kapoor: इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' के प्रमोशन में जुटी हुई है. इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ राजकुमार राव लीड रोल में नजर आ रहे हैं. जाह्नवी कपूर अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए एक भी मौका छोड़ना नहीं चाहती है इसलिए तो वह हर शहर जाकर इसका प्रमोशन कर रही हैं. इस बीच एक्ट्रेस गुरुवार को गुजरात के अहमदाबाद शहर में मैच देखने पहुंची थी. इस वक्त एक्ट्रेस अपने बेस्टफ्रेंड राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मैच देखने आई थी. 

जाह्नवी कपूर इस दौरान RCB को सपोर्ट करने पहुंची थीं लेकिन उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसको उन्होंने कभी इमेजिन नहीं किया होगा. दरअसल, जाह्नवी कपूर को वहां देख फैंस की एक्साइटमेंट लेवल इतनी बढ़ गई कि सब सेल्फी के लिए परेशान होने लगे. इसका एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि जान्हवी और ओरी स्टैंड से मैच का का आनंद ले रहे हैं. 

इसी वक्त कुछ फैन्स एक्ट्रेस के साथ सेल्फी लेने के लिए उनकी तरफ अपना मोबाइल फोन फेंकने लगे. धीरे-धीरे करके ओरी और जाह्नवी की तरफ कई मोबाइल फोन आने लगे. हालांकि, इसको देखकर जाह्नवी कपूर घबरा गईं. जैसे ही फैंस ने फोन को फेंकना शुरू किया Janhvi Kapoor और Orry ने इसको पकड़ने की कोशिश की. बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी को फैंस की इस हरकत पर हंसी आने लगी और उन्होंने हंसकर टाल दिया.

अब इस वीडियो को देख नेटिजन्स के भी इस पर रिएक्शन आने लगे. एक यूजर ने लिखा- ये क्या हो रहा है. वहीं दूसरे ने लिखा- इतना पागलपन भी ठीक नहीं है भाई. वहीं तीसरे यूजर ने लिखा- सब वहां पागल हैं. वहीं एक यूजर का कहना है कि हद हो गई सेल्फी के लिए कुछ भी कर सकते है.