Janhvi Kapoor: जान्हवी कपूर ने लैक्मे फैशन वीक पर ऐसे किया वॉक कि होने लगी ट्रोल, लोगों ने उड़ाया मजाक
लैक्मे फैशन वीक पर वॉक करते बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर का एक वीडियो सामने आया है. जिसके बाद नेटिजेंस ने महसूस किया कि एक्ट्रेस कहीं पहुंचने की जल्दी में लग रही थी और उनके वॉक ने एक बार फिर इस बहस को हवा दे दी है कि क्या एक्टर्स को मॉडलों की जगह लेनी चाहिए.
Janhvi Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर को शनिवार को लैक्मे फैशन वीक पर वॉक करते देखा गया जिसके बाद उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है. नेटिजेंस ने महसूस किया कि एक्ट्रेस कहीं पहुंचने की जल्दी में लग रही थी और उनके वॉक ने एक बार फिर इस बहस को हवा दे दी है कि क्या एक्टर्स को मॉडलों की जगह लेनी चाहिए.
जान्हवी ने शनिवार को AFEW by राहुल मिश्रा कॉउचर में अपने कर्व्स दिखाते हुए रैंप पर कदम रखा. उन्होंने एक चमकदार ब्लैक बॉडीकॉन गाउन पहना था जिसमें एक रिस्की थाई-हाई स्लिट थी और उन्होंने मैचिंग स्टिलेटोज के साथ पेयर किया था. एक्ट्रेस ने अपने हाव-भाव से अपना जलवा दिखाया, लेकिन वह अपने वॉक से इंटरनेट फैशन लवर्स को खुश नहीं कर पाई.
लैक्मे फैशन वीक पर वॉक के लिए ट्रोल हुई जान्हवी
इंस्टाग्राम पर जान्हवी के रैंप वॉक के वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, 'यह असली मॉडल्स का अपमान है', जबकि दूसरे ने सवाल किया, 'भागती हुई लड़की के इर्द-गिर्द उछलना नेपो के लिए कोई नई बात है?' तीसरे ने लिखा,'उसने वाकई सोचा कि उसने उस भाव और घमंडी चाल के साथ कुछ किया है. वह ऐसे क्यों चल रही है जैसे कि उसकी ट्रेन या फ्लाइट छूटने वाली है?'
यह पहली बार नहीं है जब जान्हवी को रैंप पर उनके वॉक के लिए ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है. हालांकि, पिछली बार जब उनकी इस बात के लिए ट्रोल किया गया था, तो नेटिजन्स ने महसूस किया था कि वह बहुत धीमी थीं, इस हद तक कि ऐसा लग रहा था कि वह 'नींद में चल रही हैं'. यह पिछले साल जून में हुआ था जब एक्ट्रेस ने पेरिस हाउते कॉउचर वीक में डिजाइनर राहुल मिश्रा के लिए रैंप वॉक किया था.
जान्हवी कपूर का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करे तो, जान्हवी इस समय दो फिल्मों - सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी और परम सुंदरी की शूटिंग में व्यस्त हैं. एक्ट्रेस सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में अपने बवाल सह-कलाकार वरुण धवन के साथ फिर से जुड़ेंगी, और फिल्म में सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ भी अहम किरदारों में हैं. यह फिल्म इस साल दिसंबर में सिल्वर स्क्रीन पर आने वाली है.
परम सुंदरी के लिए, यह पहली बार होगा जब जान्हवी सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ स्क्रीन साझा करेंगी.
Also Read
- Chaitra Navratri 2025 : ये हैं 5 अनाज जिनसे बना सकते हैं टेस्टी व्रत का खाना, सेहत भी रहेगी दुरुस्त!
- SpiceJet Emergency Landing: जयपुर से चेन्नई जा रही स्पाइसजेट की इमरजेंसी लैंडिंग, हवा में पहिया हुआ पंक्चर; यात्रियों की अटकी सांसें
- Indian Railways: अब RAC टिकट से सफर करने की टेंशन खत्म, मिलने वाली है ये खास सुविधाएं