जान्हवी कपूर को अपने पार्टनर में चाहिए कौन सी खूबियां, खुद किया खुलासा
सोशल मीडिया पर इस सवाल जवाब का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि जान्हवी कपूर अपने बचपन के दोस्त शिखर पहाड़िया के साथ कथित तौर पर रिलेशनशिप में हैं.
अपनी फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही की वजह से एक्ट्रेस जान्हवी कपूर इन दिनों चर्चा में हैं. हाल ही में रिलीज हुआ फिल्म का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आ रहा है. लोगों को फिल्म में राजकुमार राव और जान्हवी कपूर की केमिस्ट्रकी खूब पसंद आ रही है. बुधवार को इस फिल्म का पहला गाना रिलीज किया गया. मुंबई में हुए इस सॉन्ग रिलीज इवेंट में जाहन्वी कपूर भी शामिल हुईं.
जब जान्हवी से पूछा गया- आपको कैसा पार्टनर चाहिए
कार्यक्रम में जान्हवी कपूर से पूछा गया कि आप अपने हमसफर में क्या खूबिया देखना चाहती हैं यानी आपको अपने लिए कैसा पार्टनर चाहिए? सवाल का जवाब देते हुए जाहन्वी ने कहा, 'मुझे ऐसा पार्टनर चाहिए जो कि मेरे सपनों को अपना बना दे. जो कि मुझे हिम्मत दे, बढ़ावा दे.. मुझे खुशई दे. मुझे हंसाए. और जब में रोती हूं तब भी मेरा साथ दे....'