menu-icon
India Daily

जान्हवी कपूर को अपने पार्टनर में चाहिए कौन सी खूबियां, खुद किया खुलासा

सोशल मीडिया पर इस सवाल जवाब का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि जान्हवी कपूर अपने बचपन के दोस्त शिखर पहाड़िया के साथ कथित तौर पर रिलेशनशिप में हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Janhvi Kapoor

अपनी फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही की वजह से एक्ट्रेस जान्हवी कपूर इन दिनों चर्चा में हैं. हाल ही में रिलीज हुआ फिल्म का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आ रहा है. लोगों को फिल्म में राजकुमार राव और जान्हवी कपूर की केमिस्ट्रकी खूब पसंद आ रही है. बुधवार को इस फिल्म का पहला गाना रिलीज किया गया. मुंबई में हुए इस सॉन्ग रिलीज इवेंट में जाहन्वी कपूर भी शामिल हुईं.

जब जान्हवी से पूछा गया- आपको कैसा पार्टनर चाहिए

कार्यक्रम में जान्हवी कपूर से पूछा गया कि आप अपने हमसफर में क्या खूबिया देखना चाहती हैं यानी आपको अपने लिए कैसा पार्टनर चाहिए? सवाल का जवाब देते हुए जाहन्वी ने कहा, 'मुझे ऐसा पार्टनर चाहिए जो कि मेरे सपनों को अपना बना दे. जो कि मुझे हिम्मत दे, बढ़ावा दे.. मुझे खुशई दे. मुझे हंसाए. और जब में रोती हूं तब भी मेरा साथ दे....'

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर इस सवाल जवाब का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि जान्हवी कपूर अपने बचपन के दोस्त शिखर पहाड़िया के साथ कथित तौर पर रिलेशनशिप में हैं.

दोनों की एक साथ दूसरी फिल्म
इवेंट में राजकुमार राव भी जान्हवी कपूर के साथ दिखे. बता दें कि मिस्टर एंड मिसेज माही राजकुमार राव और जान्हवी कपूर की एकसाथ दूसरी फिल्म है.  इससे पहले दोनों 2021 की फिल्म रूही में एक साथ दिखे थे. फिल्म का डायरेक्शन शरण शर्मा ने किया है. राजकुमार, जान्हवी के अलावा फिल्म में राजेश शर्मा, कुमुद मिश्रा, अभिषेक बनर्जी, जरीना वहाब और अर्जित तनेजा मुख्य भूमिकाओं में हैं.  फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस के तले बनी है. यह फिल्म 31 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.