जाह्नवी कपूर से लेकर संजू बाबा तक.. एंटीलिया में शिव शक्ति पूजा के लिए उमड़ा सितारों का हुजूम
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट कल यानी 12 जुलाई को हमेशा के लिए एक दूसरे के हो जाएंगे. इस पहले कपल के लिए शिव शक्ति पूजा रखी गई जहां बॉलीवुड सितारों ने शिरकत लिया. इस दौरान रणवीर सिंह, संजय दत्त, अनन्या पांडे, औरी और शनाया कपूर समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स दिखाई दिए.
Social Media
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के घर पर शादी से पहले भगवान शिव का आशीर्वाद लिया गया. 'एंटीलिया' में अंबानी परिवार ने शिव शक्ति का पाठ किया. इसके अलावा, 10 जुलाई को ही मेहंदी सेरेमनी और गरबा नाइट भी रखी गई जिसमें बॉलीवुड सितारों ने भी शिरकत ली. बॉलीवुड के कई दिग्गज ने इस दौरान अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. इसमें रणवीर सिंह, संजय दत्त, अनन्या पांडे, औरी और शनाया कपूर समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स दिखाई दिए.
संजू बाबा ने अनंत और राधिका मर्चेंट की रस्मों में हिस्सा लिया. संजय दत्त इस दौरान पठानी सूट पहनकर दिखाई दिए-
अनन्या पांडे भी पर्पल लहंगे में बेहद सुंदर दिखीं. उन्होंने भी कैमरे के सामने जमकर पोज दिया-
Also Read
- कौन हैं कैप्टन G. R. Gopinath? जिन्होंने सस्ती हवाई यात्रा के सपने को किया सच, अब अक्षय निभाएंगे किरदार
- 'जेल का खाना नहीं पच रहा, घर का खाना और बिस्तर चाहिए', हत्या के आरोपी एक्टर ने कोर्ट में दायर की याचिका
- Bigg Boss Ott 3: बिग बॉस के घर में अब कटेगा असली बवाल, इस शख्स की होने जा रही शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री