नई दिल्ली: इन दिनों जाह्नवी कपूर मिस्टर एंड मिसेज माही के प्रमोशन में जुटी हुईं हैं. एक्ट्रेस अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. अभी हाल ही में जाह्नवी कपूर को करण जौहर के शो में देखा गया था जहां उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि बचपन में उनकी फोटो सेक्शुअलाइज हो गई थी. एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी फोटो किसी ने पोर्न साइट पर डाल दी थी, जिसको देखने के बाद वो भी हैरान रह गईं थीं.
जाह्नवी कपूर ने बताया कि वह महज 12-13 साल की होंगी जब वह अपने मम्मी-पापा के साथ एक इवेंट पर गई थीं और उन्होंने ऑनलाइन अपनी तस्वीरें देखीं. उस वक्त इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया का जमाना शुरू ही हुआ था. Janhvi Kapoor ने बताया कि वो तस्वीरें उनकी पोर्नोग्राफी वेबसाइट पर थीं जो उनके स्कूल के लड़के देखकर हंस रहे थे और उनको भी बुरी तरह से घूर रहे थे. जाह्नवी कपूर ने बताया कि वो पल उनके लिए काफी भयानक था.
धड़क एक्ट्रेस ने आगे कहा कि मैं मैं शर्मिंदा हूं जहां से मैं आती हूं और मैं ये अच्छे से जानती हूं कि आउटसाइडर्स इंडस्ट्री में आने से पहले काफी स्ट्रगल करते हैं लेकिन मुझे लगता है कि हर इंसान का अपना एक स्ट्रगल होता है और लोगों को मुझे मेरे काम से जानना चाहिए और मुझे और मेरे उन्हें मेरे काम और मुझे दोनों को सीरियस्ली लेना चाहिए.
जाह्नवी कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो यह जल्द ही 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में दिखने वाली हैं. इस फिल्म में जाह्नवी के साथ राजकुमार राव नजर आने वाले हैं. दोनों की जोड़ी पहली बार साथ दिखने वाली है. आपको बता दें कि इससे पहले जाह्नवी कपूर को कृति सेनन और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म तेरे प्यार में उलझा जिया में देखा गया था.