menu-icon
India Daily

'मर्द बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे दर्द...', पीरियड्स के दर्द को अनदेखा करने वालों की जान्हवी कपूर ने यूं लगाई क्लास, जानें क्या कहा?

जान्हवी कपूर ने बताया कि कैसे कई पुरुष अक्सर पीरियड्स के दर्द को हल्के में ले लेते हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में पीरियड्स पर खुलकर बात की है. उन्होंने मासिक धर्म में महिलाओं को होने वाले दर्द के बारे में बात की है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Janhvi Kapoor on Period Pain:
Courtesy: social media

Janhvi Kapoor on Period Pain: बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. फैंस भी जान्हवी के हर एक लाइफ अपडेट जानने की ख्वाहिश रखते हैं. कई फिल्मों में अपने क्यूट अंदाज से दिल जीतने वाली एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में महिलाओं को होने वाले पीरियड्स को लेकर खुलकर बात की है. जान्हवी कपूर ने कहा कि कैसे कई पुरुष अक्सर पीरियड्स के दर्द को हल्के में ले लेते हैं, लेकिन वे खुद इस दर्द को बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे.

'मर्द बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे दर्द...'

 

हॉटरफ्लाई से बात करते हुए जान्हवी कपूर ने कहा कि 'कैसे कई बातचीत में पीरियड्स के दर्द और महिलाओं के मूड स्विंग को हल्के में लिया जाता है. अगर मैं झगड़ा करने की कोशिश कर रही हूं या मेरी बात को सामने रखने की कोशिश कर रही हूं और आप बोलते हो क्या यह महीने का वह समय है, तुम्हे सोचकर बोलना चाहिए. ऐसे में मेरा मानना है कि अगर आप मेरा सपोर्ट कर रहे हो तो आप रुक जाओ, क्योंकि आपको उस समय सोच समझकर बोलना चाहिए क्योंकि उस टाइम हम दर्द से गुजर रहे होते है.'

'पता नहीं कौन सा परमाणु युद्ध हो जाता'

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि 'पीरियड्स को कुछ पुरुष नजरअंदाज करते हैं. लेकिन मैं आपको बता रही हूं कि मर्द इस दर्द और मूड स्विंग को एक मिनट भी झेल नहीं पाएंगे. पता नहीं कौन सा परमाणु युद्ध हो जाता अगर मर्दों को पीरियड्स होते तो, जान्हवी की इन कही गई बातों को सोशल मीडिया पर महिलाओं से काफी सपोर्ट मिला है.

'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में नजर आएंगी एक्ट्रेस

वर्कफ्रंट की बात करें तो जान्हवी 2024 में तीन फिल्मों में नजर आई थी. जिनमें 'मिस्टर एंड मिसेज माही', 'उलझन' और 'देवरा: पार्ट 1' थी.  फिलहाल में एक्ट्रेस अपनी अगली फिल्म, 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की शूटिंग में बिजी हैं. उनके पास 2025 में रिलीज होने वाली 'परम सुंदरी' भी एक फिल्म भी है. इसके बाद जान्हवी 'पेड्डी' के साथ तेलुगु सिनेमा में वापसी करेंगी. 'पेड्डी' 27 मार्च 2026 को रिलीज होने वाली है.